निगम ने हटाए कई जगह अतिक्रमण

अजमेर। नगर निगम ने बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में बने अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की। निगम का दस्ता आशागंज राजेन्द्र स्कूल के सामने पहुंचा, जहां सीताराम गौशाला की तरफ  बनायी गयी 10 दुकानों को अवैध मानते हुए गिरा दिया। मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। दुकानदारों का आरोप है कि सीताराम गौशाला के अध्यक्ष गिरधारी लाल मंगल को दुकान की पगड़ी एडवांस देकर 2 हजार रुपए प्रतिमाह में किराये पर ली है और दुकानों में लाखों का खर्चा कर रोजी रोटी कमा रहे हैं और निगम ने बिना नोटिस दिये अचानक दुकानों को ध्वस्त कर दिया। निगम अधिकारियों ने बताया कि पास ही गैस एजेंसी का कांउटर भी है, जिसे शिफ्ट करने के बाद तोड़ा जायेगा।
वहीं दूसरी कार्यवाही मूंदडी मोहल्ला भाटा गली हरिओम मार्केट में की गयी। जहां मकान मालिक ज्ञानचंद के दो मंजिला मकान में अवैध रूप से बिना नक्शा पास कराये गोदाम का निर्माण कराया जा रहा था। निगम कर्मचारियों ने निर्माणाधीन गोदाम को तोडऩे की कार्यवाही को अंजाम दिया।
error: Content is protected !!