कई जगह भरे धार्मिक मेले

अजमेर। भाद्रपद शुल्क पक्ष की दशमी को लोकदेवता वीर तेजाजी के विभिन्न मंदिरों में मेले भरे। मेलार्थियों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ तेजाजी के थानों पर पहुंच कर मनौतियां मांगी और झंडे चढ़ाये। कई मंदिरों पर श्रद्धालु विशालकाय झंडों को लेकर जुलूस की शक्ल में मंदिर पहुंचे और झंडे चढ़ा कर जोत के दर्शन किये। उसरी गेट स्थित तेजाजी मंदिर पर श्रद्धालुओं ने पूजा अचर्ना कर तेजाजी महाराज को गुलगुले, नारियल और मिठाई का भोग लगाकर मनौतियां मांगी। नन्हे नन्हे नौनिहालों को तेजाजी के थान पर धोक लगवायी।
इसी तरह पुष्कर के निकट तिलोरा में वीर तेजाजी महाराज मेला भरा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, फल सब्जी मंडी की उपाध्यक्ष प्रवीणा सिंह, शंकर सिंह बंवाल, मारासांद्री, दीपू महर्षि, मोहन सिंह रावत, आर पी गुप्ता रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व सांसद रासा सिंह रावत ने की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। आखिर में अतिथियों ने लक्की ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कृत किया। वीर तेजा नवयुवक मंडल और मेला कमेटी के संयोजक गोपाल सिंह रावत, अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भाट, सचिव राजसिंह राठोड, भंवरू लोहार, लक्ष्मीनारायण रावत ने मेले में आये सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया।
error: Content is protected !!