ब्यावर का ऐतिहासिक बादशाह मेला 14 मार्च को

प्रशासन एवं बादशाह मेला समिति द्वारा नागरिकों से विशेष अनुरोध

बादशाह की सवारी के आगे झूम-झूमकर नृत्य करता गुलाल में सरोबार बीरबल. फाइल फोटो
बादशाह की सवारी के आगे झूम-झूमकर नृत्य करता गुलाल में सरोबार बीरबल. फाइल फोटो
ब्यावर,10 मार्च। होली पर्व एवं बादशाह मेला आयोजन के मध्यनज़र गत दिनों उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में पुलिस उपाधीक्षक सीएस सोढ़ा, तहसीलदार योगेश अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारियों एवं बादशाह मेला आयोजन समिति तथा अग्रवाल समाज के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित हुई बैठक में आमजन के हितार्थ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। इनमें धुलण्डी के दूसरे दिन 14 मार्च को ब्यावर आयोजित होने वाले साम्प्रदायिक सौहार्द्र के परिचायक ऐतिहासिक व पर्यटन महत्व के बादशाह मेला आयोजन को उत्साह व उमंग के साथ सफल बनाने संबंधी निर्णय हुआ तथा नागरिकों से मेला दौरान अच्छी किस्म की गुणवत्तायुक्त लाल रंग की गुलाल का ही इस्तेमाल करने पर बल दिया गया। बादशाह मेला के दौरान नागरिकों और मेलाथियों द्वारा घटिया, मिलावटीअथवा कंकर-पत्थर युक्त या अन्य रंग की गुलाल का इस्तेमाल अथवा विक्रय नहीं करने की अपेक्षा की गई है।
नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान,उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया, तहसीलदार योगेश अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक सीएस सोढ़ा, सिटी थानाधिकारी यशवन्त सिंह यादव आदि प्रशासनिक अधिकारियों एवं बादशाह मेला समिति संयोजक भरत कुमार मंगल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों ने आमजन से अनुरोध किया है कि बादशाह मेला में अच्छी लाल गुलाल का ही इस्तेमाल करते हुए कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग कर आदर्श नागरिक का परिचय देंवे। बादशाह मेला अवसर पर कोई भी दुकानदार व ठेले वाले मिट्टी से बनी व मिलावटी गुलाल नहीं बेचेंगे। मेला में लाल गुलाल का ही प्रयोग किया जाना अनिवार्य है, अन्य रंगों की गुलाल उड़ाना वर्जित है। महिलाओं पर गुलाल डालना अथवा गुलाल की पुड़िया बांधकर फैंकना सख्त मना है। किसी भी व्यक्ति की आंखों में गुलाल नहीं डालें। चंग पर अश्लील व भद्दे गीत गाना मना है।
शान्ति व्यवस्था भंग करने पर होगी सख्त कार्यवाही
बादशाह मेला में यदि असामाजिक तत्वां द्वारा किसी भी प्रकार की बेहूदी/घटिया हरकत कर शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की जाती है तो जागरूक नागरिकों से बादशाह मेला समिति यह अपेक्षा करती है कि ऐसी हरकत तुरन्त प्रशासन के ध्यान में लाएं ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ अविलम्ब त्वरित व सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जा सकें। –00–
होली पर्व के मद्देनज़र
क्षेत्रा में 11 मार्च से 15 मार्च तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा प्रभावी
ब्यावर,10 मार्च। उपजिला मजिस्ट्रेट ब्यावर पीयूष समारिया द्वारा 12 मार्च को होली, 13 मार्च को धुलण्डी एवं 14 मार्च को बादशाह मेला के अवसर पर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में 11 मार्च की प्रातः 6 बजे से 15 मार्च की रात्रि 12 बजे तक दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाई गई है।
उपजिला मजिस्ट्रेट श्री समारिया ने निषेधाज्ञा आदेश में बताया कि होली, धुलण्डी एवं ब्यावर बादशाह मेला के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत 11 मार्च की प्रातः 6 बजे से 15 मार्च 2017 की रात्रि 12 बजे तक कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का धारदार हथियार, तलवार, गुप्ती, भाला, बन्दूक, रिवॉल्वर व विस्फोटक पदार्थ आदि का प्रयोग नहीं करेगा और न ही अपने साथ रखेगा तथा न ही सार्वजनिक स्थानों पर इसका प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति पानी व रंग से भरे हुए गुब्बारे, पॉलिथीन के पैकेट, प्लास्टिक की बोतलें आदि अन्य व्यक्तियां एवं वाहनों पर नहीं फैंकेंगे। इस अवधि में बिना अनुमति ध्वनि प्रसारण यंत्रों के प्रयोग पर निषेध रहेगा। यह आदेश उपखण्ड क्षेत्रा ब्यावर के लिए प्रभावी होगा।
उपजिला मजिस्ट्रेट के अनुसार उक्त निषेधाज्ञा आदेश कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से ही ज़ारी किया गया है, क्षेत्रा में तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। उक्त आदेश की किसी व्यक्ति द्वारा अवहेलना करना, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय अपराध माना जाएगा। –00–
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान ि़द्वतीय चरण 2 से 4 अप्रैल तक
ब्यावर, 10 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक की आयु के समस्त बच्चों को प्रथम दिन शहर में गठित पल्स पोलियो बूथों तथा दूसरे व तीसरे दिन क्षेत्रा में घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन का सेवन कराकर लाभान्वित किया जाएगा।
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के पीएमओ डॉ.एम.के.जैन के अनुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण की सफल क्रियान्विति हेतु कार्यक्रम में लगाये गए वैक्सीनेटरों व सुपरवाईजरों तथा संबंधित नर्सिंग स्टूडेन्ट्स को 21 मार्च से 27 मार्च तक आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा, यह प्रशिक्षण चिकित्साधिकारी डॉ. विरेन्द्र रावत एवं पी.एम.बोहरा द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार लेक्चर हॉल एकेएच व ट्रेंनिंग सेन्टर ब्यावर में प्रदान किया जाएगा। –00–
पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर
काबरा व किशनपुरा में आयोजित हुए शिविर में ग्रामीण लाभान्वित
ब्यावर, 10 मार्च। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायतवार शुक्रवार शिविर आयोजित की श्रृंखला में जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत काबरा व किशनपुरा में शिविर लगाकर जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य करके संबंधित पंचायतवासियो ंको मौके पर ही राहत प्रदान की गई। विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत वितरण, चिकित्सा व स्वास्थ्य, पशुपालन तथा राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों की टीमें के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
काबरा के शिविर में हुए विविध कार्य
ग्राम पंचायत काबरा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर स्थल पर पहुंच कर उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया एवं विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा के संग निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों के हितार्थ संबंधित विभागीय टीमों को वांछित निर्देश दिये। विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार 14वें वित्त आयोग के तहत 1 कार्य 5 लाख रूपये का स्वीकृत किया तथा एवं राज्य वित्त आयोग के तहत 5 कार्य 21.50 लाख रूपये के स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 3 हैण्डपम्पों व 1 ट्यूबवैल की मरम्मत की गई, राजस्व विभाग द्वारा 9 नामांतरणकरण किये व 25 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां दी गई, 12-12 प्रमाण पत्रा क्रमशः जन्म व मृत्यु संबंधी दिये गए, 5 टन ठोस कचरे का निस्तारण, एमजेएस के तहत 10 पौधे लगाएं, 126 ओपीडी रोगियों का इलाज 31-31जांचे हीमोग्लोबिन व ब्लडसुगर की, 68 बीपी संबंधी एवं 58 मलेरियां जांचें हुई, 25 मिट्टी के नमूने लिये, 1 ड्रिप संबंधी व 4 फव्वारा अनुदान संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, 215 पशुओं का टीकाकरण व 207 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 13 बीमा प्रस्ताव तैयार किये, विद्युत निगम द्वारा 14 मामले ग्रामज्योति योजना के, 12 नये विद्युत कनेक्शन ज़ारी किये, 26 बंद मीटरों की दुरूस्ति, 11 ढीले तार,व अन्य 17 मामलों का निस्तारण, 5 आवेदन पालनहार योजना के प्राप्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 15 वृद्धावस्था, 6 विधवा पेंशन व 2 विशेष योग्यजन पेंशन की स्वीकृतियां ज़ारी की गई। भामाशाह योजना के तहत 65 सदस्यों का नामांकन, 235 जनों को भामाशाह योजना संबंधी जानकारी दी, प्रधानमंत्रा आवास योजना के तहत 22 नये आवेदन लिये गए, 10 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन व 2 का नवीनीकरण किया, 1 आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के पट्टे संबंधी प्राप्त हुआ, 60 खिलौने, 28 प्री स्कूलबैग एवं 100 यूनीफार्म की प्राप्ति करने के साथ ही हितकारी योजनाओं आदि से संबंधित कार्य करके ग्रामीणों मौके पर राहत प्रदान की गई।
किशनपुरा के शिविर में भी हुए विभिन्न जनहितकारी कार्य
इसी प्रकार शुक्रवार को ही जवाजा ब्लॉक के ग्राम किशनपुरा स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित हुए पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में मौके पर पहुंच कर उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया, तहसीलदार योगेश अग्रवाल के संग विकास अधिकारी जवाजा शिवदान सिंह ने ग्रामीणों को शिविर का फायदा उठाने हेतु अभिप्रेरित कर विभागीय टीमों को दिशा-निर्देश दिए।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार किशनपुरा में आयोजित पं.दीनदयालय उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर दौरान चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत निगम, राजस्व सहित संबंधित विभागीय टीमों ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी व हितकारी गतिविधियों से लाभान्वित कराकर राहत प्रदान की। –00–

1 thought on “ब्यावर का ऐतिहासिक बादशाह मेला 14 मार्च को”

  1. Dear Sir,
    Almost 40 years has been passed, we have not seen BADSAH KA MELA. Last we enjoyed this mela some times in 1976.

    We shall be very much grateful if full clip can be loaded on the sight.

    Regds

    R C Garg & family
    M > 9839057237
    .

Comments are closed.

error: Content is protected !!