संभागीय आयुत ने की प्रशासनिक व्यस्थाओं की समीक्षा

सभी विभाग मुश्तैदी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर­ – संभागीय आयुत

हनुमान सहाय मीना
हनुमान सहाय मीना
अजमेर, 21 मार्च। संभागीय आयुत श्री हनुमान सहाय मीना ने कहा कि सूफी संत ख्वाजा माईनुद्दीन चिश्ती के 805व­ उर्स के लिए पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा, यातायात एवं अन्य सभी इंतजाम समय पर पूर्ण कर लिए जाएं तथा सभी विभाग मुश्तैदी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर­।
संभागीय आयुत मंगलवार को संभागीय आयुत कार्यालय म­ आयोजित सूफी संत मोईनुद्दीन चिश्ती के 805व­ उर्स म­ किए जाने वाले प्रशासनिक इंतजामों एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उर्स म­ समस्त व्यवस्थाएं समयबद्धता एवं आपसी समन्वय के साथ सुनिश्चित कर­। यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का मेला है। जिसे भव्यता प्रदान करते हुए जायरीनों की सुविधाओं का ध्यान रख­।
उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि विश्राम स्थली पर साफ-सफाई एवं भ्रमणशील शौचालय पर्याप्त मात्रा म­ स्थापित किए जाएं। मेला क्षेत्रा म­ सफाई व्यवस्था सतत् रूप से चले इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर भी सफाई की पुख्ता व्यवस्था हो। उन्होंने कचरा समय पर उठाने, आवारा जानवरों को पकड़ने तथा स्ट्रीट लाईटों पर टाईमर लगाने के निर्देश दिए। नगर निगम के सहयोग के लिए होमगार्डस की सेवाएं भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान सभी स्वच्छता का ध्यान रखे तथा विश्राम स्थली पर शौचालय का प्रयोग करे, के संदर्भ म­ सभी को सूचनात्मक जानकारी दी जाए।
संभागीय आयुत ने कहा कि मेला क्षेत्रा म­ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। विश्राम स्थली एवं दरगाह म­ सी.सी. टी.वी कैमरे लगाए जाए। पुलिस का नियंत्राण कक्ष इस दौरान 24 घण्टे कार्य करेगा। भीड़ नियंत्राण के लिए जुम्मे की नवाज पर धानमण्डी एवं निजाम गेट के पास वरिष्ठ अधिकारी लगाए जाएं। मेले म­ कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुत किए गए है। असामाजिक तत्वों को भी पाबंद कर­। सरवाड़ म­ भी उन्होंने समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले के दौरान दरगाह क्षेत्रा म­ अतिरित टावर लगाए तथा टावरों की क्षमता बढ़ाए ताकि सही नेटवर्क मिल सके।
उन्होंने कहा कि पाक जायरीनों को सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल म­ ठहराया जाएगा। वहां जिला रसद अधिकारी अस्थायी केन्टिन भी लगाए। उन्होंने कहा कि विश्राम स्थली, रेलवे एवं बस स्टैण्डों पर यातायात व्यवस्था संबंधी जानकारी प्रदर्शित की जाए साथ ही टैम्पों एवं बसों म­ यात्रियों से लिए जाने वाले किराए की सूची भी दरों का निर्धारण कर जगह -जगह प्रदर्शित की जाए।
संभागीय आयुत ने चिकित्सा विभाग खाद्य सामग्री के सैम्पल लेने तथा उनकी जांच कराने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा म­ दवाईयां उपलध रहे। उन्होंने रेलवे को उर्स मेले के दौरान लगायी जाने वाली ट्रेनों को प्रचारित करने तथा अतिरित टिकिट काउंटर लगाने, स्टेशन पर साफ-सफाई रखने तथा जायरीनों­ को सावचेती बरतने का प्रसारण स्टेशन पर कराने के निर्देश भी दिए है। रेलवे जीआरपी को लगातार निगरानी रखने तथा जेबकतरों की धरपकड़ करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने जलदाय विभाग को पानी की पुख्ता व्यवस्था करने तथा लिकेज ठीक करने के निर्देश दिए है। वह° स्काउट को भी पुलिस के साथ सहयोग देने के निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्रा म­ बिजली की माकुल व्यवस्था हो, वह° सड़कों के पेचवर्क तत्काल सही कर दिए जाएं। उन्होंने रसद अधिकारी को खाने के पैकेट सस्ती दरों पर उपलध कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने दरगाह क्षेत्रा म­ पुराने जर्जर भवनों म­ किसी को नह° ठहरने के निर्देश भी दिए।
बैठक म­ पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने बताया कि मेले के दौरान समस्त आपातकालिन सेवाएं हर समय तैयार रह­। पर्यटन सूचना केन्द्र पर पुलिस का जवान भी उपलध रहेगा जो जायरीनों को सुरक्षात्मक जानकारी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यतियों पर नजर रखी जा रही है।
बैठक म­ जिला कलटर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इस बार मुख्य विश्राम स्थली म­ वाहनों के कारण होने वाली अव्यवस्था से बचाव के लिए जायरीन की बस­ एवं अन्य वाहन खड़े करने के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। वाहन मुख्य विश्राम स्थली के बाहर चिन्हित 80 बीघा जमीन पर लाॅक बनाकर खड़े करवाए जाएंगे। प्रत्येक वाहन को चैक पोस्ट पर ही पार्किंग लाॅक की पर्ची दी जाएगी। इसी पर्ची पर जायरीन के आवासीय लाॅक की संख्या भी अंकित होगी। जायरीन पार्किंग म­ वाहन खड़े करने के पश्चात अपने से संबंधित आवासीय लाॅक म­ ठहर सकेंगे। इसके साथ ही विभिन्न दुकानों के लिए भी एक क्षेत्रा निर्धारित रहेगा। जहां दुकाने लगायी जा सकेगी। उस क्षेत्रा के बाहर कह° दुकान नह° लगाने दी जाएगी।
बैठक म­ चिकित्सा विभाग के संयुत निदेशक डाॅ. गजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि मेला क्षेत्रा म­ पर्याप्त मात्रा म­ मेडिकल टीमे लगायी जाएगी। साथ ही 11 डिस्प­शरियां राउंड दा लाॅक खुली रहेगी। पर्याप्त मात्रा म­ डीडीटी का छिड़काव तथा जल शुद्धिकरण का कार्य भी कराया जाएगा। इस मौके पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के मुख्य अभियंता श्री बी.एस.रत्नू ने बताया कि मेला क्षेत्रा म­ विद्युत वितरण बिना अवरोध के करने लिए मोती कटला म­ सब स्टेशन स्थापित किया गया है। 33 केवी एवं 11 केवी की लाईनों का रख-रखाव कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्रा म­ अस्थायी बिजली कनेशन के लिए आवेदन करते ही कनेशन जारी कर दिया जाएगा।
बैठक म­ पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलटर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक नितीनदीप लग्गन, अतिरित संभागीय आयुत श्री के.के.शर्मा, अतिरित जिला कलटर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, अतिरित जिला कलटर शहर श्री अरविंद स­गवा, अजमेर विकास प्राधिकरण उपायुत श्री जय प्रकाश नारायण, नगर निगम के उपायुत श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, अतिरित पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह, दरगाह कमेटी के सचिव, दोनों अंजुमन के पदाधिकारी दरगाह दीवान सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!