कच्ची बस्ती में लगेगी ‘नाट्य चौपाल‘

विश्व रंगमंच दिवस पर होंगे दो दिवसीय आयोजन

natyaअजमेर/कला व साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा विश्व रंगमंच दिवस व संस्था के 31 वें स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय रंगमंचीय आयोजन होंगे। यह जानकारी देते हुए संयोजक अंकित शांडिल्य ने बताया कि कल रविवार 26 मार्च, 2017 को सांय 5 से 8 बजे तक छतरी योजना उद्यान में आंतेड़ कच्ची बस्ती के बच्चों के लिए प्रसिद्ध रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में ‘नाट्य चौपाल‘ लगायी जाएगी, जिसमें नाट्यविधा की प्रायोगिक जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा। समन्वयक बबली राजपूत और रामचरण बंसल के अनुसार कच्ची बस्ती में रहने वाले वंचित व उपेक्षित बच्चों को नाट्यविधा से परिचित कराने का यह प्रथम प्रयास सेवा भारती के सहयोग से किया जा रहा है। दूसरे दिन 27 मार्च सोमवार को नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी के युवा कलाकार 4 बजे जवाहर रंगमंच पर हो रहे सम्मान समारोह में श्री चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक ‘मत चूके चौहान‘ का आंशिक मंचन करेंगे तथा सांय 7 बजे रीजनल कॉलेज स्थित नयी चौपाटी पर रोचक नुक्कड़ नाटक ‘बच के रहना‘ का प्रदर्शन भी करेंगे। कार्यक्रम के सह-संयोजक दिनेश खंण्डेलवाल, निर्मल सहवाल व इमरान खान होंगे।

अंकित शांडिल्य
प्रवक्ता संपर्क-9413687287
उमेश कुमार चौरसिया-9829482601

error: Content is protected !!