उर्स मेले में बिजली अभियंताओं की ड्यूटी लगायी गयीे

avvnl thumbअजमेर, 30 मार्च। उर्स मेला-2017 के दौरान आगामी 8 अप्रेल तक विद्युत वितरण की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के लिए विद्युत अभियंताओं व तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले के दौरान चैबीसों घंटे कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है।
अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री जस्सा राम छाबा ने शहर के सभी सहायक/कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वह तकनीकी कर्मचारियों को मय वाहन व बिजली ठीक करने के उपकरणों सहित चैबीसों घंटे अपनी सेवाए देने के लिये तैयार रहे। अभियंताओं को निर्देश दिये गये है कि वह आपस में दूरभाष के जरिए संपर्क में रहे तथा अपने उच्च अधिकारियों से भी संपर्क बनाये रखें।
अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार मोती कटला में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिशाषी अभियंता श्री आर. डी. बारठ को बनाया गया है। इनके दूरभाष नम्बर 9413365728 है। इनकी सहायता के लिये इस अवधि के दौरान सहायक अभियंता श्री महेन्द्र कुमार चैहान (डी-तृतीय), श्री चिरंजी लाल खटीक (डी-द्वितीय), श्री के. एस. काल्सा (मेयो) को सायं 6 से रात्रि 11 बजे तक मोती कटला कन्ट्रोल रूम पर लगाया गया है। इनके अलावा मोती कटला में अलग-अलग समय के लिये कनिष्ठ अभियंता श्री मनीष कुमावत (शास्त्राी नगर) एवं श्री जगबीर यादव (डीडीयूजीजेवाई) एवं श्री वी. डी. जांगीड़ (डी-पंचम) को प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक के लिए, श्री पंकज जांगीड़ (डी-द्वितीय), श्री मदन मोहन गोयल(डी-द्वितीय) एवं श्री हेमन्त उपाध्याय (निर्माण) को सांय 4 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक, श्री मनीष दत्ता (डी-तृतीय), श्री पुनित शर्मा (डीडीयूजीजेवाई) एवं श्री लोकेश शर्मा (डीडीयूजीजेवाई) को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि 33/11 केवी लौंगिया सब स्टेशन पर श्री रविन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियंता को सांय 4 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक लगाया गया है। इसके अलावा पाॅवर हाऊस सब स्टेशन पर श्री डी. सी. शर्मा सहायक अभियंता को सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक लगाया गया है। हजारी बाग सब स्टेशन पर सहायक अभियंता भुपेन्द्र सिंह(एचटीएम-द्वितीय) को सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक, श्री भवानी सिंह शेखावत (डी-प्रथम) को सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक तथा श्री विपुल सैनी कनिष्ठ अभियंता (डी-प्रथम) को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि कायड विश्राम स्थली में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी सहायक अभियंता (मदार) श्री गौतम भट्ट को बनाया गया है। इनकी सहायता के लिये इस अवधि के दौरान कनिष्ठ अभियंता श्री पुष्पेन्द्र सिंह (मदार) को सांय 6 से रात्रि 11 बजे तक एवं श्री रामबाबू मीणा (मदार) को मध्य रात्रि 12 से प्रातः 8 बजे तक कायड विश्राम स्थली कन्ट्रोल रूम पर लगाया गया है। इसी प्रकार कनिष्ठ अभियंता (डी-पंचम) श्री प्रवीण मेहरिया एवं श्री जी.एल. व्यास (निर्माण) को सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक 33/11 केवी के.ई.एम. सब स्टेशन पर लगाया गया है।
—000—
विद्युत चोरी प्रकारणों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
अजमेर, 30 मार्च। विद्युत वितरण कम्पनियों में विद्युत चोरी के प्रकरणों के लिए अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे ने एक आदेश जारी कर अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए वीसीआर माॅनिटरिंग एवं रिव्यूईंग कमेटी में सुनवाई की अधिकतम समय सीमा 30 दिवस (कृषि कनेक्शन के मामलों में 60 दिवस) के स्थान पर सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 90 दिवस निर्धारित की गई है।

error: Content is protected !!