भक्तिधाम में निःषुल्क चिकित्सा व परामर्ष षिविर 2 अप्रेल को

एडीए चेयरमैन षिवषंकर हेड़ा एवं डॉ. पुरुषोत्तम परांजपे करेंगे शुभारम्भ
मित्तल हॉस्पिटल के हृदय, ब्रेन व स्पाइन, कैंसर, गुर्दा, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विषेषज्ञ तथा षिषु सर्जन देंगे निःषुल्क सेवाएं

mittal hospitalअजमेर 30 मार्च। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं डॉ हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में सेवा भारती व भारत विकास परिषद के सहयोग से 2 अप्रेल को प्रातः 10 से 1 बजे तक चारण साहित्य शोध संस्थान, भक्तिधाम, माकड़वाली रोड अजमेर पर निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा। शिविर का शुभारम्भ अजमेर नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा एवं डॉ हेड गेवार स्मृति सेवा प्रन्यास के अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम परांजपे करेंगे।
इस शिविर में मित्तल हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल गुप्ता, डॉ विवेक माथुर, हार्ट व वास्कुलर सर्जन डॉ सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ वर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रणवीरसिंह चौधरी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत शर्मा, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप शर्मा तथा शिशु सर्जन डॉ महेन्द्र जांगिड़ अपनी विशेषज्ञ परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे।
हृदय की एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, दिल में छेद, हाथ-पैरों की खून की नसों में रूकावट आदि दिल की बीमारियों से पड़ित, ब्रेस्ट कैंसर, बच्चादानी का कैंसर, मुंह व गले का कैंसर, नसों की बीमारियों जैसे सिर या रीढ़ की हड्डी में चोट, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सियाटिका आदि से पीड़ित रोगी शिविर का लाभ उठा सकते हैं। पेशाब की थैली, एवं नली की पथरी, प्रोस्टैट की समस्या, पेशाब की धार की कमजोरी, नली की रुकावट, खून जलन व बार-बार पेशाब आना, स्त्रियों में खांसी, व छींक के साथ पेशाब का रिसाब बच्चों में मूत्र संबंधित समस्याओं से पीड़ित, गुर्दे से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित डायलिसिस पर चल रहे रोगी, इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श लाभ प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में शिशु सर्जन भी खास तौर पर बच्चों के रोग निवारण के लिए निःशुल्क परामर्श देने को उपलब्ध रहेंगे।
ज्ञात रहे इस शिविर में पंजीकृत रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री, ई.सी.जी व ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की जाएंगी एवं रोगियों को 5 दिन की दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। जय अम्बे सेवा समिति रेडक्रास भवन की ओर से गरीब रोगियों को ऑपरेशन के बाद 5000 रुपए तक की दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि शिविर में चयनित गंभीर बीमारियों से ग्रसित निर्धन रोगियों को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इन योजनाओं की पात्रता नहीं रखने वाले निर्धन रोगियों को भी जन सहयोग से चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा।

इन संस्थाओं व समितियों का मिलेगा सहयोग—–
मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे श्रृंखलाबद्ध निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के क्रम में यह छठा शिविर है। शिविर में वार्ड संख्या 54 से 60 तक के क्षेत्रवासियों को लाभांवित करने का ध्येय रखा गया है। वैसे शिविर में कोई भी जरूरतमंद रोगी निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श लाभ प्राप्त कर सकता है। मित्तल ने बताया कि शिविर के आयोजन में भारत विकास परिषद, सेवा भारती, जय अम्बे सेवा समिति रेडक्रास भवन, पंचशील हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति, पंचशील ए, बी, सी ब्लॉक विकास समितियां, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा माकड़वाली ग्राम, क्रिश्यिचनगंज, आनासागर लिंक रोड विकास समिति, माहेश्वरी सेवा समिति, श्याम सेवक कल्याण संघ, महावीर इंटर नेशनल, प्रबुद्ध मंच, पूज्य सिंधी पंचायत पंचशीलनगर, माधव नगर, झूलेलाल मंदिर, चौरसियावास रोड सहित अनेक वार्ड व कॉलोनी विकास समितियांे व संस्थाओं का सहयोग एवं सहभागिता है।
नगर निगम वार्ड 54 से 60 में ये इलाके आते हैं—-
वार्ड 60 के अन्तर्गत ईदगाह, रातीडांग, मित्र नगर, वार्ड 59 में फ्रेण्डस कॉलोनी, चोरसियावास, गांधी नगर, बालाजी नगर, गौरी नगर, अभियंता नगर, किसान कॉलोनी, चित्रकूट, अरावली बिहार, चीता नगर, आदि क्षेत्र, वार्ड 58 के पंचशील ए, बी, सी ब्लॉक, गणेश ग्वाडी, वार्ड 57 के बलदेव नगर, जनता कॉलोनी, केशव नगर माधव नगर, रामदेव नगर कच्ची बस्ती, यूआईटी क्वार्टर जी ब्लॉक, वार्ड 56 के सागर विहार, वैशाली नगर, वार्ड 55 के आंतेड बस्ती, छतरी योजना, एलआईसी कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, शांतिपुरा, आनन्द नगर, हिम्मत नगर, साकेत कॉलोनी, वार्ड 54 में क्रिश्चियन गंज, कैलाशपुरी आदि इलाका आता है।
डॉ. हेड गेवार स्मृति सेवा प्रन्यास के मंत्री मोहनलाल खण्डेलवाल, सेवा भारती के अध्यक्ष मोहनसिंह यादव, भारतविकास परिषद डॉ राधेश्याम अग्रवाल सहित समस्त पार्षदों ने समाज सेवी संस्थाओं, क्षेत्र व मोहल्ला विकास समितियों को अपने -अपने क्षेत्र के पीड़ित स्त्री-पुरुष, बुजुर्ग-बच्चों को शिविर का लाभ पहुंचाने का आग्रह किया है जिससे स्वस्थ्य अजमेर की संकल्पना साकार की जा सके।

सन्तोष गुप्ता
प्रबन्ध जनसम्पर्क/ 9116049809

error: Content is protected !!