पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का आठवा दिन

2243अजमेर 22 अप्रैल शनिवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवा दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी श्री के.के. गौड संस्कृती भारती महानगर प्रमुख रहे। और विशिष्ठ अतिथि डां. हासु दादलानी संस्कृत भाषा एचओडी सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री संजय शर्मा विभाग शारीरिक प्रमुख रहेे। और विश्ष्ठि अतिथि श्री दिनेश जैन प्रान्तीय कार्यकारी सदस्य रहे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि डा. विनित गर्ग रहे। और विश्ष्ठि अतिथि श्री सेमी शर्मा भूतपूर्व किक्रेट खिलाडी राजस्थान टीम रहे। आज तृतीय मैच के मैन आफ द मैच रहे टीम 21 बी के मोहित जोकि इस प्रतियोगिता के सबसे कम उम्र का खिलाडी व पहली बार मैदान में खेलने को उतरा को दिंशात याज्ञनिक राजस्थान रणजी टीम के विकेट किपर व बल्लेबाज ओर आई.पी.एल. खिलाडी कि कैप मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान कि गई। ओर इस प्रतियोगिता कि सार्थकता आज चरितात्र होती दिख रही है क्योंकि जिस उदेश्य को लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है उसी कडी में आज यह प्रतिभा इस प्रतियोगिता के माध्यम से निखर कर आगे अजमेर का नाम रोशन करेगी।
आज शनिवार को प्रातः7 बजे वार्ड 34ए और वार्ड 23बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 23बी ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 34ए ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 113 रन बनाये। जिसमें अकुंश ने 29 रन और अंकित ने 25 रन बनाए। टीम 23बी कि तरफ से गौरव ने 3 विकेट व सूरेन्द्र 2 विकेट लिये। टीम 23बी ने 2 विकेट खोकर 14.4 ओवर में 114 रन बनाए ओर मैच में जीत हासिल कि। जिसमें अभिषेक ने 30 व सूरेन्द्र ने 28 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 34ए के अभिषेक ने 2 विकेट लिये। टीम 23बी का अभिषेक मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 35ए और वार्ड 22बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 22बी ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 35ए ने 94 रन बनाकर 18.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। जिसमें कुनाल ने 34 रन और अजय ने 22 रन बनाए। टीम 22बी कि तरफ से अमन ने 4 विकेट व लोबीन 2 विकेट लिये। टीम 22बी ने 1 विकेट खोकर 10.1 ओवर में 99 रन बनाए ओर मैच में जीत हासिल कि। जिसमें प्रखर ने नाबाद 47 रन व आशीष ने नाबाद 38 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 35ए के लखन ने 1 विकेट लिये। टीम 22बी का अमन मैन ऑफ द मैच रहा।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 36ए और वार्ड 21बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 21बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 21बी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जिसमें दीपक ने 36 रन व सोहम ने 22 रन व दिनेश ने 23 रन बनाए। ओर टीम 36ए के लाकेश,आशीष करोडी व आशीष गहलोत ने 2-2-2 विकेट लिये। टीम 36ए बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में 97 रनों पर ऑल आउट हो गई ओर 42 रनो से पराजीत हुई। टीम 21बी ने इस मैच में 42 रनों से जीत हासिल कि। टीम 36ए के गौरव ने 38 रन व अमन ने 15 रन बनाए। टीम 21बी के मोहित ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता कि दूसरी हैट्रीक लेते हुए 6 विकेट लिये ओर उनके साथ टीम के जय व दिनेश ने 2-2 विकेट लिये ओर अपनी टीम को जीत दिलाई। टीम 21बी का मोहित मैन ऑफ द मैच रहे।
इस अवसर सयोंजक श्री संदीप भार्गव,किशोर बुआ,अशोक कुमार शर्मा,ए.डी.माथुर,प्रदीप कृपलानी,शाहीद फजल, श्री आनंद सिंह राजावत, राजेश घाटे, दलजीत सिंह सोहन शर्मा, मुकेश खीची, सत्यनाराण शर्मा, अमीत राव, कमल पवांर,,अशोक सोनी,हैमंत सांखला,संजय जूनी,मोईन खान,किर्तन खेतावत,गगन आत्रे,श्यामबाबू वर्मा,मोहन लालवानी,सत्यनारायण साहू,मनीष टंडन,रविन्द्र सिंह जादोन,गायत्री सोनी,अनीता अन्ना,गौरव उपाध्यय,सांवरलाल तंवर,आशीष तंवर,हिमांशु आदि मौजूद थे।
मैच की कमेंटरी श्री सूर्यकांत जी पांडे, श्री अमित राव, बालेश जी, श्री सुमित जी पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर श्री प्रदीप सैन श्री राजेश ऐरी मैच रैफरी श्री शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
प्रतियोगिता में कल के मैच
23 अप्रैल रविवार को तीन लीग मैच खेले जायेगें जिसमें प्रातः 7 बजे वार्ड 37ए बनाम 20बी के बीच, प्रातः 11 बजे 38ए बनाम 19बी के बीच, दोपहर 3 बजे 39ए बनाम डीडी11 के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जायेगा।

2 thoughts on “पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का आठवा दिन”

    • 23 अप्रैल रविवार को तीन लीग मैच खेले जायेगें जिसमें प्रातः 7 बजे वार्ड 37ए बनाम 20बी के बीच, प्रातः 11 बजे 38ए बनाम 19बी के बीच, दोपहर 3 बजे 39ए बनाम डीडी11 के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जायेगा।

Comments are closed.

error: Content is protected !!