परबतपुरा बाई पास पर अवरोधक हटवाएं

shailesh guptaअजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता शैलेश गुप्ता ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर अजमेर के परबतपुरा बाई पास पर जो रोजाना लम्बा जाम लग जाता है उस से आम जनता को राहत दिलाने की मांग की है।शैलेश गुप्ता ने बताया कि नसीराबाद से आने वाले ट्रोले ,बस, डम्पर,व चारपहिया वाहन जिनको ब्यावर की तरफ जाना होता है वो ऊपर पुल पर चढ़ कर हाइवे पर आने के लिये चोराहे का उपयोग करते है वहि अजमेर से जाने वाली रोडवेज बस विडीओ कोच व चार पहिया वाहन भी इसी चोराहे का उपयोग हाईवे पर आने के लिये करते है।पूर्व में सभी वाहन पुल के निचे से निकलते थे परंतु अब नीचे जो रेलवे क्रोसिंग है वहा रेलवे ने अवरोधक लगा है जिस से बड़े वाहन नही निकल पाते साथ ही माखुपुरा इंडस्ट्री एरिया में व्यपारियो ने रोड पर बड़े बड़े पीलर लगा के इन वाहनों को अंदर से जाने के मार्ग बंद कर दिया है।ऐसे में जिला प्रशासन से मांग है कि वो रेलवे के अधिकारियों से अवरोधक हटवाए साथ ही यहाँ पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाय जिस से रोजाना लगने वाले जाम से जनता को राहत मिल सके व रोजाना हो रही दुर्घटनाओ पर भी रोक लग सके।

error: Content is protected !!