निःशुुल्क फेफड़े की जांच शिविर आज और कल

फोलोअप शिविर मित्तल हॉस्पिटल में 2 मई को लगेगा
mittal hospitalअजमेर 29 अप्रेल। विश्व अस्थमा दिवस 2 मई के अवसर पर रविवार 30 अप्रेल व सोमवार 1 मई 17 को अजमेर शहर में 10 स्थानों पर निःशुुल्क फेफड़े की जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक शिविर स्थल पर ‘‘पीक फ्लो मीटर’’ द्वारा फेफड़े की निःशुल्क जांच की जाएगी। फोलोअप में 2 मई को प्रातः 10 से 1 बजे तक मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में मित्तल हॉस्पिटल के अस्थमा, टी.बी व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद दाधीच अपनी विशेषज्ञ परामर्श प्रदान करेंगे। शिविर स्थलों पर जांच के दौरान फेफड़ों के कमजोर या संक्रमित होने के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को मित्तल हॉस्पिटल में करीब 2000 रुपए कीमत की जांचें निःशुल्क की जाएंगी।
मित्तल हॉस्पिटल के अस्थमा, टी.बी व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद दाधीच ने बताया कि जिन लोगों को कई हफ्तों से खांसी है व बलगम आता है, बलगम में खून व छाती में जकड़न है, सांस में सीटी जैसी आवाज आती है, मौसम बदलने पर सांस लेने में तकलीफ है, लम्बे समय से जुकाम है तथा शरीर हर समय थका रहता है? उन्हें शिविर में आकर जांच करानी चाहिए व परामर्श लेना चाहिए।
निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि शिविर में पंजीयन कराने वाले रोगियों को पल्मोनोलोजिस्ट द्वारा जांच व परामर्श लाभ मिलेगा। फिजीयोथैरेपिस्ट व डायटीशियन की सलाह प्राप्त होगी, मधुमेह (ब्लड शुगर) की जांच होगी, कम्प्यूटर द्वारा फेफड़ों की स्पायरोमिट्री जांच निःशुल्क की जाएगी। इसके अलावा फेफड़े के कैंसर की जानकारी व प्रोजेक्टर द्वारा श्वास रोगों की जानकारी प्रदान की जाएगी। डॉ मित्तल ने बताया कि चिकित्सक द्वारा निर्देशित अन्य जांचों पर 25 प्रतिशत तथा प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाएगी।
रविवार 30 अप्रेल को यहां लगेंगे निःषुल्क फेफड़े की जांच षिविर-
अम्बे माता मंदिर बजरंगगढ़ पर सुबह 6 से 9 बजे तक, स्टेशन रोड क्लॉक टॉवर के सामने, यातायात कार्यालय कोतवाली, रोडवेज बस स्टेण्ड के बाहर माताजी के मंदिर के पास तथा केसरगंज गोलचक्कर पर एचडीएफसी एटीएम के बाहर सुबह 8 से 11 बजे तक शिविर आयोजित होगा।
सोमवार 1 मई को यहां लगेंगे निःषुल्क फेफड़े की जांच षिविर-
आदर्शनगर पार्क पुराने सेटेलाइट हॉस्पिटल के सामने सुबह 6 से 9 बजे तक, धोलाभाटा टेम्पो स्टेण्ड, अजयनगर सिटी बस स्टेण्ड, शास्त्रीनगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा हताई अन्दरकोट, अढ़ाई दिन के झोपड़े के पास त्रिपोलिया गेट दरगाह पर सुबह 8 से 11 बजे तक शिविर आयोजित होगा।

error: Content is protected !!