पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता

2944अजमेर 29 अप्रैल शनिवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के पन्द्रहवें दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में दूसरे दौर के तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी श्री विजय सिंह भनिषठीया समाजसेवी भामाशाह रहे। और विशिष्ठ अतिथि श्री वी.के.शर्मा डिविजनल सिग्नल टेक्नीकल इन्जीनियर अजमेर रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि अधिराज सिंह प्रिसीपल मयुर स्कूल अजमेर रहे। व विशिष्ठ अतिथि रिटायर्ड ले. मोहम्मद मुस्तकीन साहब खानपुरा रहे ओर अध्यक्षता डा. अजय शर्मा मेयो लिंक रोड अजमेर। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि श्री अनील गुलाटी गुलाटी इन्टरप्राईजेज, अजमेर रहे। व विशिष्ठ अतिथि श्रीमती विनिता चौहान प्रधानाचार्य ईस्ट पाईंट स्कूल गुलाब बाडी नयाघर अजमेर रही। इस अवसर आयोजक महिला एंव बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल ने युवा खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरैन्द्र मोदी व हमारी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के अथक प्रयासों से भारत व राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं के लिए स्वरोजगार व कौशल संबधित योजनाए चलाई जा रही है जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिनकी जन्मशताब्दी पर हम यह प्रतियोगिता करा रहे है उन्ही के नाम से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत युवाओं को कौशल को तैयार करके उनके रोजगार के लिए अवसर उलब्ध कराया जा रहे है।
आज शनिवार को प्रातः7 बजे वार्ड 23बी और वार्ड 24बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 24बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। जिसमें प्रतीक सोनी ने 49 रन व हनी ने 46 रनों का योगदान दिया। टीम 23बी के मोहित ने 2 विकेट लिये। टीम 23बी लक्ष्य का पिछा करते 13 ओवर में 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ओर 118 रनो से पराजित हो गई। जिसमें भरत ने 12 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 24बी के रूपेन्द्र ने बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हुए मैच में 6 विकेट लिये जिसमें उन्होने हैट्रिक भी ली ओर अपनी टीम को इस मैच में जीत दिलाई ओर प्रतियोगिता के अगले दौर में टीम को प्रवेश दिलाया । टीम 24बी का रूपैन्द्र मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 21बी और वार्ड 22बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 21बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 18.1 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें योगेश ने 24 रन बनाए। टीम 22बी कि तरफ से प्रखर ने हैट्रीक लेते हुए 6 विकेट लिये। टीम 22बी लक्ष्य का पीछा करते हुये 11.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर 104 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया ओर प्रतियोगिता के अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली। जिसमें आशीष ने नाबाद 34 रन व तेजेन्द्र 27 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 21बी के योगेश ने 3 विकेट लिये। टीम 22बी का प्रखर मैन ऑफ द मैच रहा।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 20बी और वार्ड 38ए के बीच मैच हुआ जिसमें टास 38ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर 19.1 ओवर में 142 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें गुलशन ने 40 रन ओर सोनू ने 19 रन बनाए। ओर टीम 20बी के सोमेन्दर व यश ने 3-3 विकेट लिये। टीम 20बी ने बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 14.2 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ओर 56 रनो से पराजित हुई। टीम 20बी के अजय ने 29 रन व यक्ष ने 14 रनो का योगदान दिया।। टीम 38ए के जितू ने 3 विकेट व मनीष ने 2 विकेट लिये। टीम 38ए का गुलशन मैन ऑफ द मैच रहे।
मैच की कमेंटरी सूर्यकांत पांडे,बालेश, सुमित पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर शरीफ खान, व रहिम खान, राजेश ऐरी, प्रदीप सेन मैच रैफरी शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
इस अवसर आयोजक महिला एंव बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, सयोंजक श्री संदीप भार्गव, आनंद सिंह राजावत, दलजीत सिंह,हेमंत साखंला, सोहन शर्मा, मुकेश खीची, बलराज कच्छावा, राजेश घाटे, नितेश आत्रे, सोन माखीजानी,राहुल राठौड,राजेश भाटी, निखिल सैनी, शैलेन्द्र गोयल, योगेश महावर, सिंकदर सिंह राठौड,सत्यनारायण साहू, सत्यनारायण शर्मा, श्याम बाबू वर्मा, संजय जूनी, मनीष टंडन, रविन्द्र सिंह जादोन, अमित राव, सुरेन्द्र वर्णवाल, किर्तन खेतावत, मोईन खान, बाबू खान,गुलाबजी,हितेश डाबरिया,रंजन शर्मा,ओम गोठवाल,हरजीत सिंह मंकू,प्रमोद लावास, आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता मैच
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खेली जा रही है उसके अन्तर्गत द्वितीय राउंड में 30 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 39ए बनाम 40ए,प्रातः 11 बजे 41ए बनाम 15बी, दोपहर 3 बजे 43ए बनाम 44ए चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेले जायेगें।

error: Content is protected !!