अवैध व्यवसायिक काम्प्लेक्सओ की जांच कराने की मांग

shailesh guptaअजमेर( )कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता शैलेश गुप्ता ने अजमेर जिलाधीश को पत्र लिख कर अजमेर शहर में खुले आम बन रहे नए नए अवैध व्यवसायिक काम्प्लेक्सओ की जांच करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि न्यायालय के आदेशों के उपरांत भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई पुराने तो सीज नही हुए रोजाना नए नए ओर बन रहे है ।छोटी छोटी गलियो में बड़े बड़े कोम्प्लेक्स बन गए है गलियों में जिनके घर है उनको अपने दोपहिया वाहन से घर तक जाने में भी भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
सरकारी नियम कायदों को पूरी तरह ताक में रख के निर्माण हो गए है विभाग के अधिकारी इनके खिलाफ कार्यवाही करने जाते भी है तो वो महज खाना पूर्ति कर के आ जाते है।जितने भी काम्प्लेक्स बने है सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की पूरी जानकारी में बने है।जिस तरह भरतपुर में शादी समारोह में जो मार्मिक हादसा हुआ उसके बाद मुख्यमंत्री जी के आदेश से सभी शादी समारोह सीज कर दिये गए।भविष्य में कही कोई बड़ी दुर्घटना इन व्यवसायिक काम्पलेक्सो में घटित ना हो जाए ।कई जगह तो यह ऐसी जगह बने हुए है कि ना तो यहाँ एम्बुलेंस पहुँच सकती है और ना ही फायर बिग्रेड की गाड़ी।
शैलेश गुप्ता ने जिला प्रशासन से इन अवैध बने काम्पलेक्सो पर समय रहते कार्यवाही की मांग की है जिस से इनपर रोक भी लग सके।इसकी शिकायत गुप्ता के द्वारा राजस्थान सरकार के सम्पर्क पोर्टल पर भी की गई है।

error: Content is protected !!