स्वाधीनता और स्वाभमान के प्रेरक वीर षिरोमणी महाराणा प्रताप

Untitledअजमेर, 26 मई। अजमेर विकास प्राधिकरण, महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाने जास रहा है। तीन दिवसीय इस समारोह व्याख्यान से प्रारम्भ हुआ। व्याख्यान का विषय स्वाधीनता और स्वाभमान के प्रेरक वीर षिरोमणी महाराणा प्रताप को मुख्य वक्ता माननीय राव राजेन्द सिंह उपाध्यक्ष विधानसभा, राजस्थान सरकार द्वारा रखा गया। कार्यक्रम की विषिष्ठ अतिथी महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति अनिता भदेल व जिला प्रमुख वन्दना नोगिया तथा संयोजन डा. नवल उपाध्याय द्वारा रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष षिव ष्षंकर हेडा द्वारा की गई। इसमें पूरे षहर की भागीदारी होगी और इससे महाराणा प्रताप की वीरता और उनके बलिदान को जन-जन में पहुंचाया जाएगा। प्राधिकरण अध्यक्ष श्री षिव षंकर हेड़ा ने सभी को इन समारोह में षामिल होने का आह्वान किया है।
मुख्य वक्ता राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि युद्ध में लडने वाले सैनिक राजस्थान के वीर सपूत थे। मेवाड में भामाषाह के रूप में अपना समस्त दान कर एक मिसाल पेष की जो यथार्थ का पुरषार्थ है जो युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। समरस्ता का सीधा उदाहरण यदि हम देखें तो महाराणा प्रताप के साथ समस्त आदिवासी भी इस युद्ध में जान की बाजी लगा रहे थे उस युद्ध में जिनका रक्त बहा वह सभी भारत माता के सच्चे देषभक्त सपूत थे। जनता की सेवा करने के कारण उन्हे प्रधान सेवक के रूप में महाराणा प्रताप कहा जाता है। यही वजह है कि आज महाराणा प्रताप की देष भर में स्मारक बने हैं व मूर्तियां लगी है।
महिला व बाल विकास राज्य मंत्री अनीता भदेल ने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती कहलाती है, युवाओं की पीढीआन बान ष्षान का संदेष देने वाली हमारी संस्कृति व सभ्यता को प्रदर्षन करने वाला इतिहास महाराणा प्रताप जेसे वीर को समर्पित है।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने युवाओंको महाराणा प्रताप के बलिदान से प्रेरणा लेने का आब्वाहन किया।
अध्यक्ष षिव षंकर हेडा ने कहा कि महाराणा प्रताप के स्मारक को जनता को समर्पित करने का अवसर मिला और उनसे प्रेरणा लेकर अजमेर में विकास के कामों में सभी का सहयोग लेकर कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि प्राधिकरण सभी का विष्वास कायम करते हुये समयबद्ध अजमेर के विकास में सहभागी बनेगा।
संगोष्ठी संयोजक नवलकिषोर उपाध्याय ने महाराणा प्रताप के जीवन की विस्तृत जानकारी दी। संचालन हरीष बेरी ने की। कार्यक्रम का ष्षुभारम्भ महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण व भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। आभार आनंद सिंह राजावत ने किया।
कार्यक्रम के पष्चात् लेजर ष्षो पर महाराणा प्रताप केे जीवन के प्रेरणादायी प्रसंग दिखाये जिसे आम जनता ने खूब सराहा।
समारोह में पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्णाषंकर दषोरा,, डॉ. अरविन्द शर्मा गिरधर, रासबिहारी गौड़, कंवल प्रकाश, सोमरत्न आर्य, नरेन्द्र सिंह शेखावत, विजय दिवाकर, रमेश मेघवाल, रामकिशन प्रजापति,, सी.पी. गुप्ता, देवेन्द्र सिंह शेखावत, रमेश चन्द शर्मा, भगवती बारहठ, संदीप भार्गव, संजीव नागर, उपायुक्त कृष्ण अवतार त्रिवेदी, अधिशाषी अभियंता अनूप ठण्डन, सहायक अभियंता ओम प्रकाश सोलंकी, राजेन्द्र कूढी सहित विभिन्न संगठनों के कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।

कल के कार्यक्रम
इसी प्रकार 27 मई को षाम 7 बजे राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के राज्य मंत्री श्री सी आर चौधरी होंगे व अध्यक्षता सांसद व राष्ट्ीय महामंत्री श्री भूपेन्द्र यादव होंगे तथा विषिष्ट अतिथि षिक्षा एवं पंचायत राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, संसदीय सचिव श्री सुरेष रावत, विधायक श्री भागीरथ चौधरी, नगर परिष्द किषनगढ़ के अध्यक्ष श्री सीताराम साहु और जिला अध्यक्ष भाजपा देहात प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत होंगे।
इसी तरह 28 मई को षाम साढे़ 4 बजे सम्राट पृथ्वीराज महाविघालय से महाराणा प्रताप स्मारक तक भव्य चेतक वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली महाविघालय से होते हुए गांधी भवन, नगर निगम, चूड़ी बाजार, नया बाजार, चौपड़, आगरा गेट चौराहा, फव्वारा सर्किल, बजरंग गढ़ चौराहा, चौपाटी होते हुए महाराणा प्रताप स्मारक पर समाप्त होगी।
उसके बाद रात 8 बजे हुंकार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसमें मेरठ से श्री हरि ओम पंवार, देवास से श्रीकान्त यादव, जयपुर से श्री अषोक चारण, अजमेर से श्री रास बिहारी गौड़, नीमच से श्रीमती प्रेरणा ठाकरे और भरतपुर से श्री गौरव दुबे आमंत्रित कवि होंगे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेषाध्यक्ष एवं विधायक श्री अषोक परनामी मुख्य अतिथि होंगे और राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री ष्षत्रुघ्न गौतम, विधायक श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, जिला अध्यक्ष भाजपा अजमेर षहर श्री अरविन्द यादव होंगे।कवि सम्मेलन के सूत्रधार श्री रामसिहारी गौड़ होंगे।
कवंलप्रकाष किषनानी
9829070059

error: Content is protected !!