निगम ने 15 हजार 980 कृषि कनेक्शन जारी किये

avvnl thumbअजमेर, 26 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गत वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक कुल 15 हजार 980 कृषि कनेक्शन जारी कर किसानों को राहत प्रदान की है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि मार्च माह तक जारी किये गये कृषि कनेक्शनों में सामान्य श्रेणी के 12 हजार 10 कृषकों को, अनुसूचित जाति के 3 हजार 383, फार्म हाऊसिंग के 250 तथा ड्रीप योजना के 337 कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन डूंगरपुर में 4 हजार 54 कनेक्शन हैं जबकि उदयपुर सर्किल में 3 हजार 330, प्रतापगढ़ सर्किल में एक हजार 992, बांसवाड़ा में एक हजार 803, भीलवाड़ा में एक हजार 675, चितौड़गढ़ में 980, अजमेर जिला सर्किल में 634, सीकर में 430, नागौर में 309, राजसमंद में 301, झंुझुनूं में 295 तथा अजमेर शहर में 177 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 30 को
अजमेर, 26 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार 30 मई को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को विद्युत चैपालें लगेंगी
अजमेर, 26 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अजमेर जिला वृत्त क्षेत्रा में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित व मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य की पूर्ति सहायक अभियंता मुख्यालयों पर शनिवार 27 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे विद्युत चैपाल का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ) श्री एन. एस. निर्वाण ने बताया कि शनिवार को 11 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार ये चैपालें शनिवार 27 मई को सहायक अभियंता (सीएसडी-द्वितीय) ब्यावर, मसूदा, जवाजा, सहायक अभियंता (रीको) ब्यावर, सहायक अभियंता (ग्रामीण) किशनगढ़, रूपनगढ़, नसीराबाद, बिजयनगर, सरवाड़, केकड़ी एवं सावर के सहायक अभियंता मुख्यालयों पर आयोजित होगी।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री जस्सा राम छाबा ने बताया कि शनिवार 27 मई को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल सहायक अभियंता मुख्यालय मदार पर लगेगी जबकि पुष्कर सब-डिवीजन की सहायक अभियंता मुख्यालय पुष्कर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल सहायक अभियंता मुख्यालय सराधना पर आयोजित होगी।

error: Content is protected !!