ग्राम पंचायत चाचियावास के 62 ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक
अजमेर 19 जुलाई। पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत चाचियावास में बुधवार को आयोजित हुए पट्टा शिविर में ग्रामीणों को अपनी ही जमीनों के मालिकाना हक प्रदान प्रदान करते हुए संसदीय सचिव सुरेषसिंह रावत एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने 62 पट्टों का वितरण किया।
चाचियावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पट्टा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को को संसदीय सचिव सुरेषसिंह रावत ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक होने का आह्वान किया। वहीं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिला परिषद एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। संसदीय सचिव रावत ने ग्राम पंचायत चाचियावास में विकास कार्य हेतु पाॅच लाख रूपये जारी करने की घोषणा की। ग्राम पंचायत कार्यालय चाचियावास में आयोजित पट्टा शिविर में 64 ग्रामीणों को पट्टों का वितरण किया गया। पट्टा वितरण शिविर में श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत , विकास अधिकारी सुधीर पाठक, सरपंच मानाराम गर्जूर सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419