एससीएसटी के व्यक्तियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने की जनसुनवाई
2ब्यावर, 19 जुलाई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री वीकेश खोलिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करे।
श्री खोलिया बुधवार को ब्यावर में नगर परिषद सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति का व्यक्ति किसी भी अधिकारी के पास अपनी समस्या लेकर आता है तो उसका यथोचित समाधान किया जाना चाहिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 51 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए जिनकी आयोग उपाध्यक्ष ने जनसुनवाई करते हुए मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकांश मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस मौके पर ब्यावर के उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष सामरिया, जिला रसद अधिकारी श्री दीप्ति शर्मा, विकास अधिकारी जवाजा श्री शिवदान सिंह सहित जल संसाधन, शिक्षा, श्रम, महिला एवं बाल विकास, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।
डाक बंगला में हुआ स्वागत
ब्यावर,19 जुलाई। जनसुनवाई से पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष का ब्यावर डाक बंगला पहुंचने पर सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधयों एवं गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। –00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु
20 व 21 जुलाई को लगेगा शिविर
ब्यावर, 19 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम बाला चाराहट व दांदोला में 20 व 21 जुलाई को अवाप्ति की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम बाला चाराहट व दांदोला में 20 व 21 जुलाई को चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00–

error: Content is protected !!