नौनिहालों ने मनाया राखी का त्यौहार

IMG-20170804-WA0067ब्यावर- सावन के सुहावने मौसम में चारो तरफ हरियाली छाई हुई है। कई संस्थाए पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण कर रहे है। पर्यावरण की रक्षा को आत्म सात करते हुए आर्ट ऑफ़ लिविंग एवं ट्री हाउस स्कूल केंद्र के तत्वाधान में पर्यावरण बचाओ का सन्देश देते हुए नन्हे मुन्ने नौनिहालों आपस में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाते हुए आपसी सद्भाव और भाईचारा का सन्देश दिया। नन्ही बहिनो ने अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधी और तिलक लगाकर मुँह मीठा कराया। केंद्र प्रमुख ऋतुअग्रवाल ने बताया की हमारी संस्था बच्चो को पढाई के साथ प्रेक्टिकल ज्ञान देती है। जिससे बच्चे अपने में जीवन में आने वाले हर त्यौहार व् अपने कर्तव्यों का भलीभांति पालन कर सके। हमारा संसथान पर्यावण बचाओ, कन्या बचाओ- कन्या पढ़ाओ आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सामाजिक सन्देश देने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान अदिति मित्तल, दिक्षा मक्कड़, दिव्या कुमावत, कुसुम खंडेलवाल आदि स्टाफ मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन किया।

Ritu Agrawal

error: Content is protected !!