अजमेर दिनांक 15 अगस्त 2017 को राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, संस्था द्वारा 71वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े धूमघाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधान आयकर आयुक्त, श्याम कुमार आयकर विभाग, अजमेर एवं अजीत अग्रवाल (निदेषक, मित्तल चेम्बर) द्वारा झण्डारोहण कर किया गया। बच्चों ने सलामी परेड़ दी।
अतिथियों का स्वागत संस्था निदेषक, राकेष कुमार कौषिक, बाल संसद प्रधानमंत्री करण पुजारा द्वारा किया गया संस्था निदेषक ने अतिथियांे को स्वागत करते हुए दिव्यांग बच्चों के षिक्षण प्रषिक्षण व पुर्नवास के बारे में बताते हुए आजादी का महत्व बताया कार्यक्रम के दौरान मीनू स्कूल व सागर कॉलेज के विद्यार्थियों ने एकल व सामुहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। टेबल टेनिस नेषनलषिप उत्कृष्ट प्रदर्षन करने पर छात्र वषी व कोच रामेष्वर प्रजापत को सम्मानित किया गया। सम्मिलित कक्षा के आठवीं उतीर्ण प्रथम बैच के विद्यार्थियों का भी सम्मान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
विषिष्ठ अतिथि अग्रवाल द्वारा उद्बोधन कर दिव्यांग बच्चों की सेवा को सच्ची मानवीय संवेदना बताया। मुख्य अतिथि कुमार साहब ने उद्बोधन दौरान बताया कि संस्था बडे़ पुण्य व सेवा का कार्यकर समाज मे दिव्यांग बच्चों को जोड़ने का कार्यकर रही है। सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्षमा आर कौषिक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस की बधाई देकर दिव्यांग बच्चों की शीध्र पहचान कर षिक्षण प्रषिक्षण पर ध्यान देने का संदेष दिया।
कार्य्क्रम के दौरान डी.के मलिक सहायक प्रबन्धक भारतीय. स्टेट बैंक, डॉ. पीयूष अरोड़ा, प्रियंका सागर यू.एस.ए. मिनीसोटा, डॉ. एंटनी जे.एल.एन, अजमेर एस.सी माहेष्वरी, एस.एम गगरानी, निकुंज मूंदड़ा (आदित्य बिडला ग्रुप सी.एफ.ओ), मनीष लूणावत आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नानूलाल प्रजापत द्वारा किया गया।