निगम के 26 आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति

avvnl thumbअजमेर, 17 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के 26 आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेशन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि नियुक्त किए गए ट्रेनी में एक को कनिष्ठ अभियंता के पद पर, 6 को कनिष्ठ लिपिक के पद पर, 18 को सहायक द्वितीय के पद पर तथा एक को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ अभियंता के पद पर श्री अभिनव चावला पुत्रा श्री दशरथ चावला को सहायक अभियंता (पवस) रावतभाटा चित्तौडगढ़ के कार्यालय में लगाया गया है। कनिष्ठ लिपिक के पद पर श्री विकास कुमार यादव पुत्रा श्री हरदेवा राम को कार्मिक अधिकारी (पवस) सीकर, श्रीमती मोनिका देवी पत्नी श्री सुनिल कुमार को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं, श्री मोहित शर्मा पुत्रा श्री महेश चन्द शर्मा को अधीक्षण अभियंता (सिविल) अजमेर, श्री दीपक पुत्रा श्री शांत कुमार को उपनिदेशक कार्मिक (झुंझुनूं जोन) झुंझुनूं, श्रीमती ममता रानी पत्नी श्री सुभाष चन्द वर्मा को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर तथा श्रीमती पूजा चावला पत्नी श्री पंकज कुमार चावला को सहायक अभियंता (रीको) किशनगढ़ के कार्यालय मंे लगाया गया हैं।
वहीं सहायक द्वितीय के पद पर श्री नारायण लाल बैरवा पुत्रा श्री मूल चन्द चमार को अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा, श्री जय प्रकाश पुत्रा श्री चैलाराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर, श्री उदय लाल बैरवा पुत्रा श्री भैरू लाल चमार को अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाडा, श्री पालाराम पुत्रा श्री राम करण को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर, श्री राकेश कुमार वर्मा पुत्रा श्री राम निवास को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर, श्री रमेश ढाका पुत्रा श्री हरदेव को अधीक्षण अभियंता ╝(पवस) नागौर, श्री दूलीचंद कुमावत पुत्रा श्री तुलसी राम को अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.), अजमेर, श्री मनोज योगी पुत्रा श्री मादू राम योगी को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर, श्री राजकुमार शर्मा पुत्रा श्री गिरधर लाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर, श्री किशन पुत्रा श्री दूलीचंद को अधीक्षण अभियंता (अजिवृ) अजमेर, श्री रमेश कुमार पुत्रा श्री सज्जन लाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर, श्री महेन्द्र मेघवाल पुत्रा श्री मनोहर को अधीक्षण अभियंता (अजिवृ) अजमेर, श्री कैलाश चन्द्र भील पुत्रा श्री भूरा लाल भील को अधीक्षण अभियंता (पवस) चित्तौडगढ़, श्री मुकेश कुमार गुर्जर पुत्रा श्री बनवारी लाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं, श्री गफूर खान पुत्रा श्री अल्लानूर खान को अधीक्षण अभियंता (अशवृ) अजमेर, श्री नरेन्द्र पुत्रा श्री छगनाराम ढोली को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर, श्री रमेश पुत्रा श्री जानाराम खटीक को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर तथा श्री अजीत कुमार पुत्रा श्री राधेश्याम को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर के कार्यालय मंे लगाया गया हैं। साथ ही चपरासी के पद पर श्रीमती सुनिता कुमारी पत्नी श्री अमरदीप को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं के कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
निगम के सचिव (प्रशासन) श्री कैलाश चन्द्र लखारा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता को रेमुनरेशन के रूप 13200 रूपए, कनिष्ठ लिपिक को 8910 रूपए, सहायक द्वितीय/चपरासी को 7000 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।
—000—

अजमेर डिस्काॅम
ईयूडीआर एक्ट के तहत 2 करोड़ 56 लाख 5 हजार रूपए की वसूली
अजमेर, 17 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक ईयूडीआर एक्ट (विद्युत बकाया वसूली नियम) के तहत कुल 8 हजार 525 प्रकरणों में 2 करोड़ 56 लाख 5 हजार रूपए की वसूली की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि बकाया वसूली के तहत उपभोक्ताओं से ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई। उन्हांेने बताया कि सर्वाधिक वसूली चित्तौडगढ़ सर्किल में 2 हजार 276 प्रकरणों में 1 करोड 8 लाख 80 हजार रूपए की वसूली की गई है। जबकि नागौर सर्किल में 344 प्रकरणों में 69 लाख 17 हजार रूपए, सीकर सर्किल में 104 प्रकरणों में 31 लाख 94 हजार रूपए, राजसमंद में 5 हजार 619 प्रकरणों में 18 लाख 78 हजार, भीलवाडा सर्किल में 14 प्रकरणों मे 13 लाख 43 हजार रूपए, अजमेर शहर सर्किल में 88 प्रकरणों में 8 लाख 80 हजार, झुंझुनूं में 8 प्रकरणों में 2 लाख 20 हजार रूपए, उदयपुर सर्किल में 30 प्रकरणों में 2 लाख 7 हजार तथा अजमेर जिला वृत में 42 प्रकरणों में 86 हजार रूपए की वसूली की गई है।

error: Content is protected !!