369 बूथो मे चल रहे कार्य विस्तार योजना की समीक्षा

20170817_191627अजमेर 17 अगस्त
आज भारतीय जनता पार्टी अजमेर की एक आवश्यक बैठक होटल कनक सागर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के प्रदेश से आए प्रभारी श्री विजय आचार्य के मुख्य आतिथ्य व जिला अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अजमेर शहर के सभी 369 बूथो मे चल रहे कार्य विस्तार योजना की समीक्षा करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री विजय आचार्य ने कहा कि पार्टी के कार्य को सर्वव्यापी बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आवाहन पर चल रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना से पार्टी व सरकार का आधार तेजी से बड़ा है उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो पार्टी से जुड़कर सक्रियता पूर्वक काम कर रहा है उसके साथ ही भविष्य में जो युवा वर्ग जुड़ने वाला है उसको भी विचारों से पूरी तरह जोड़कर भारतीय जनता पार्टी की कार्य विस्तार योजना को और प्रभावी बनाया जाएगा बैठक में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना में अजमेर के सभी पार्षदों तथा जनप्रतिनिधियों निकाय अध्यक्षों को भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना से सीधे तौर पर सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की प्रक्रिया चल रही है जिसका सीधा लाभ कार्य विस्तार के साथ ही जनता को भी होने लगा है महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के साथ ही प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर 16 अगस्त से 30 अगस्त तक होने वाले संकल्प सिद्धि नवभारत निर्माण के तहत सभी कार्यक्रमों चित्र प्रदर्शनी, विचार गोष्ठियां, खेलकूद प्रतियोगिताएं, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, मानव श्रंखला, हर घर शौचालय, नया भारत, मंथन दौड़, मशाल जलूस, शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पहार आदि सभी कार्यक्रमों को निर्धारित अवधि में सभी वर्गों को जोड़ते गए करने का आह्वान किया 16 अगस्त से 30 अगस्त तक के सभी कार्यक्रम सुनियोजित रूप से कराने का प्रभारी जिला महामंत्री जयकिशन पारवानी को बनाया गया भाजपा जिला महामंत्री रमेश सोनी ने बताया कि दिनांक 19 अगस्त को नवभारत निर्माण के तहत ही स्थानीय महाराणा प्रताप स्मारक,पुष्कर घाटी पर विशाल राष्ट्रभक्ति गीतों का कार्यक्रम अजमेर के दिवंगत सांसद श्रेध्य सांवरलाल जाट को श्रद्धांजलि देने के पश्चात सायंकाल 6:35 पर किया जाएगा सोनी ने इसमें अजमेर की सभी विकास समितियों, सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों सहित मंडल स्तर पर सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की है दिनांक 21 अगस्त को लक्ष्मी नेन समारोह स्थल पर दोपहर 3 बजे अजमेर के प्रभारी मंत्री श्री हेम सिंह जी भड़ाना संगठन की एक आवश्यक बैठक लेंगे बैठक में अजमेर की दीर्घकालीन छः माह की विस्तारक श्रीमती विमला दादूपंथी, जिला उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल, संजय खंडेलवाल, विकास सोनगरा, श्रीमती संपत भाटी, तिलक सिंह रावत, जिला मंत्री रविंद्र जसोरिया राजेश घाटे, श्रीमती विनोद कंवर, दीपेंद्र लालवानी, अमृत नाहरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा,राजकुमार लालवानी, राजेश शर्मा, बलराज कच्छावा, मुकेश खींची, योगेश शर्मा, भाजपा मीडिया विभाग सह संयोजक रचित कच्छावा, वरिष्ठ नेता सैयद सलीम सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे

error: Content is protected !!