डॉ भावन यादव और कम्पाउण्डर चौधरी की गिरफ्तारी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भनक तक नही लगने दी मिशन निदेशक नवीन जैन ने
पत्रकार संघ और लेबर पार्टी ने मिशन निदेशक और मंत्री सर्राफ को धन्यवाद ज्ञापित किया

Untitledमिषन निदेषक एनएचएम एवं अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी श्री नवीन जैन के निर्देषन में राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने बुधवार को अजमेर शहर के रामनगर के पांचैली चैराहा के पास स्थित के.एस. अस्पताल के रजिस्टर्ड सोनोग्राफी सेन्टर में 89वीं सफल डिकाॅय आॅपरेषन की। इस कार्यवाही में चिकित्सक भावन यादव व राम चैधरी कम्पाण्डर कोे पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत भू्रण लिंग जांच में लिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार कर सोनोग्राफी मषीन भी जब्त कर ली गयी है।

श्री जैन नेे बताया कि गत दिनों से मुखबीर द्वारा अजमेर शहर के के.एस. अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी कर भू्रण लिंग जांच करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। उन्होंने बताया कि सूचना की पुष्टि के बाद डिकाॅय दल तैयार कर कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की गयी। निर्धारित कार्ययोजना के तहत डिकाॅय गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बनाकर एक अन्य सहयोगी महिला के साथ बुधवार प्रातः 11.30 बजे के.एस. अस्पताल भिजवाया गया। वहाॅ मौजूद कम्पाउण्डर राम ने डिकाॅय राषि 10 हजार रूपये प्राप्त कर डिकाॅय महिला व सहयोगी को 12.30 बजे सोनोग्राफी जांच करने हेतु कहा।

मिशन निदेषक ने बताया कि चिकित्सक भावन यादव के आने के बाद डिकाॅय महिला से कम्पाउण्डर राम ने अतिरिक्त 5 हजार रुपये और लेने के बाद डाॅ. भावन यादव ने डिकाॅय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भू्रण लिंग की जानकारी दी। डिकाॅय दल ने गर्भवती से इषारा मिलते ही डाॅ. भावन यादव व कम्पाउण्डर राम चैधरी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से डिकाॅय राषि के हू-बू-हू नम्बरी नोट भी बरामद किये।

इस डिकाॅय कार्यवाही में सीआई श्री उमेष निठारवाल, हैड कांस्टेबल श्री डालचन्द, देवेन्द्रसिंह, शंकरलाल, अजमेर के पीसीपीएनडीटी समन्वयक श्री ओमप्रकाष तेपण, झालावाड़ के श्री प्रभुलाल ऐरवाल, बून्दी के श्री राजीव लोचन गौतम, चित्तौडगढ के श्री शफीक इकबाल शेख व कोटा की श्री प्रमोद कंवर शामिल थे।

error: Content is protected !!