अनियमित बच्चो के विधालय जुडा़व पर दिया जोर

IMG-20170920-WA0029समीपस्थ गांव बीरवाडा के रा.पा.वि. में बुधवार को एस.एम.सी. की मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें अनियमित बच्चो के विधालय से जुडा़व बढाने पर जोर देकर अभिभावको को पाबदं किया गया ! महिला जन अधिकार समिति अजमेंर टीम सदस्य रणजीतसिहं केशावत ने बताया कि धन्नालाल गुजर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पिछली बैठक की समीक्षा, विधालय शिक्षण व्यवस्था, पोषाहार ,विधालय गतिविधियां, चुनौतियां, आगामी योजना आदि पर बातचीत की गई ! बैठक में कुछ अभिभावको को बुलाकर बच्चो को नियमित विधालय भेजने के लिए पाबदं भी किया ! इस दौरान कुछ अभिभावको का कहना था कि अभी खेती के काम के चलते बच्चो को रोक लिया जाता है लेकिन अब उन्हे नियमित विधालय भेज दिया जायेगा ! बैठक में बच्चो के लिए कुछ दरीपट्टी खरीदने , बच्चो के आधार एवं भामाशाह संख्या विधालय में भिजवाने, पंडित दीन दयाल योजना के तहत नि:शक्त बच्चो का पंजीकरण करवाने आदि फैसले लिए लिए गये ! बैठक में महिला जन अधिकार समिति के रणजीतसिहं केशावत ने भी बच्चो से संबधित मुद्दो पर बात की! बच्चो में लीडरशिप पैदा करने के लिए समिति एवं चाइल्ड लाइन की तरफ से समय समय पर बच्चो के साथ गतिविधियां आयोजित कर उनमें लीडरशिप बढाने की कोशिश की जायेगी ! इस मौके पर उपस्थित अभिभावको ने विधालय की शिक्षण व्यवस्था पर संतुष्टी जतायी ! इस दौरान अध्यक्ष धन्नालाल गुजर,छोटुलाल गुजर,महावीर कुम्हार,सुरजकरण गुजर, शाला परिवार से महावीर पसाद बसेर, अब्दुल गफ्फार,बजरगं लाल,रामअवतार शरमा, शीतल सोलकीं एवं महिला जन अधिकार समिति के रणजीतसिहं केशावत आदि उपस्थित थे !

error: Content is protected !!