परीक्षाओं के जल्द आयोजन के संबंध में शिक्षा मंत्री ने ली बैठक

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करेगा रीट का आयोजन
नवीन रीट परीक्षा का शीघ्र होगा आयोजन

प्रो. वासुदेव देवनानी
प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 20 सित�बर। शिक्षक पात्रता के लिए राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से जल्द ही रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में इस संबंध में बुधवार को शासन सचिवालय स्थित उनके कक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री देवनानी ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा सरकारी और निजी दोनों ही विद्यालयों के लिए अनिवार्य है, इसलिए यह जरूरी है कि नियमित रूप से रीट परीक्षा का आयोजन करवाया जाए। उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा फरवरी 2018 में आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं के आयोजन, उससे संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने अभी से प्रभावी तैयारियां किए जाने के लिए माध्यमिक ६िाक्षा बोर्ड के अधिकारियों को निर्दे६ा दिए।
शिक्षा राज्य मंत्री ने रीट परीक्षाओं के लिए जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समितियां बनाए जाने तथा परीक्षा केन्द्रों की सं�या सुनिश्चित कर उनके लिए कॉलेज, स्कूल, निजी शैक्षणिक संस्थआों के भवन आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने रीट परीक्षाओं से संबंधित आवेदन के विज्ञापन प्रकाशन के साथ ही शुल्क आदि के बारे में भी निर्णय कर तत्सबंधित कार्यवाही समयबद्घ किए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बी.एल. चौधरी ने बताया कि रीट परीक्षाओं के आयोजन के लिए बोर्ड द्वारा समयबद्घ कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नरेशपाल गंगवार ने रीट परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को समयबद्घ कार्य करने को कहा। बैठक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने विभिन्न किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।

नवरात्र के पहले दिन शहर को मिलेगी 3.5 करोड़ की विकास कार्यो की सौगात
वैशाली नगर के सरकारी स्कूलों में बनेगा एक करोड़ का खेल स्टेडियम
काजीपुरा में 2.5 करोड़ रूपये की जल प्रदाय योजना
अजमेर, 20 सित�बर। राज्य सरकार द्वारा अजमेर शहर को एक और तोहफा दिया गया है। राज्य के खेल मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर कल वैशाली नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक करोड़ रूपये की लागत से इण्डोर खेल स्टेडियम की नीव रखेगे। शाम को शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी काजीपुरा में ढ़ाई करोड़ रूपये की लागत से जल प्रदाय योजना का शुभार�भ करेंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे राज्य के खेल मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खीवसर अजमेर आएंगे। वे यहां वैशाली नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक करोड़ रूपये की लागत से इण्डोर खेल स्टेडियम की नीव रखेगे। इस खेल स्टेडियम में खिलाडिय़ों को कबड्डी एवं बैडमिंटन सहित अन्य खेलों की सुविधाएं मुहैया करवायी जाएगी। उन्होंने बताया कि शाम को 5 बजे काजीपुरा गांव में नई पानी की टंकी एवं पेयजल लाइनों के कार्यो की शुरूआत होगी इस कार्य में करीब ढ़ाई करोड़ रूपये की लागत आएंगी। यहां ल�बे समय से पेयजल संबंधी सुविधाओं की मांग की जा रही है।

error: Content is protected !!