जनहित के कार्यों का शुक्रिया अदा किया गया

facebook_1507491483088दिनांक 7 अक्टूबर 2017 राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधरा राजे सिंधिया जी से मुलाक़ात कर उनके द्वारा किये गए जनहित के कार्यों का शुक्रिया अदा किया गया। जिसमें मुख़्य रूप से तारागढ पहाड़ी पर बसे तकरीबन 250 परिवार जो आज़ादी के बाद से ही पानी की परेशानी से जूझ रहे थे उनको पानी पहुंचकर राहत दी गई। दरगाह शरीफ के सामने नाले का निर्माण करवाया गया। टोंक में अरबी फारसी इदारे को 24 करोड़ रुपये का बजट दिया गया। 1024 आयुष चिकित्सक लगाये गए । जो गांव गांव जाकर सेवा कर् रहे हैं। हमारे साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में मशहूर शायर तसदीक अहमद साहब भी थे जिन्होने नज़्म के माध्यम से मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की। इसके अलावा मिलने वालों में हाजी नफीस अहमद जी, हाजी कुर्बान हुसैन जी, हसन मोहम्मद खान जी, मुफ़ीस अहमद जी, अहमद अली जी, एतेज़ाद अहमद जी, रब नवाज़ जाफरी जी, डर नवाजुलहक जी, श्रीमति संजीदा बेगम और सलीम मोहम्मद जी आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!