शातिर नकबजन गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रूपनगढ में पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर ग्रामीण एवं श्रीमान वृताधिकारी महोदय वृत किषनगढ जिला अजमेर के निर्देषानुसार दिनांक 09.10.17 को मु0न0 128/17 धारा 457,380 भा.द.सं. में आरोपी 1. श्री सुरेन्द्र उर्फ टोनी पुत्र श्री लालाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी खातोली पुलिस थाना गांधीनगर व 2. श्री रामू पुत्र श्री भंवरलाल जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी बबाईच्या थाना गेगल जिला अजमेर को गिफर्तार किया गया गया।
दर्ज रहे कि दिनांक 26/27.08.2017 को रात्रि में जगदगुरू निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमाबाद जिला अजमेर से कम्युटर लेब के ताले तोड़ कर अज्ञात चोर 6 कम्प्युटर, 6 सी.पी.यू., 6 की-बोर्ड, 6 माउस एवं एक प्रोजेक्टर चुराकर ले गये। आदि घटना की रिपोर्ट प्रधानार्चाय श्रीमति छाया शर्मा ने उपस्थित थाना होकर पेष की जिस पर मु0न0 128/17 धारा 457,380 भा.द.सं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान बयान गवाहन व स्कूल से रिकार्ड प्राप्त किया जाकर नक्षा मौका घटनास्थल मुर्तिब किया गया। आस – पास के गांवों अज्ञात मुल्जिमानो की तलाष की गई, मुखबीर मामूर किये गये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषानुसार मन थानाधिकारी दिनेष कुमार द्वारा श्री तेजाराम सउनि, कानि. 1605 विेजय कुमार, कानि. 1715 श्री सांवताराम की टीम का गठन किया गया। दिनांक 07.10.17 को सुचना मिली की उक्त नकबजनी की वारदात को श्री सुरेन्द्र व श्री रामू द्वारा अंजाम दिया गया है तथा सुरेन्द्र उर्फ टोनी थाना सिविल लाईन के प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। जिसे जरिये प्रोडेक्षन वारन्ट केन्द्रीय कारागृह अजमेर से प्राप्त कर बाद गहन अनुसंधान के प्रकरण हाजा में जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया व मुखबीर की सुचना पर रामू पुत्र श्री भंवरलाल निवासी बबाईच्या को दस्तयाब कर बाद गहन पुछताछ प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त 1. श्री सुरेन्द्र उर्फ टोनी पुत्र श्री लालाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी खातोली पुलिस थाना गांधीनगर व 2. श्री रामू पुत्र श्री भंवरलाल जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी बबाईच्या थाना गेगल जिला अजमेर की निषादेही से चोरी गये कम्प्युटर, सी.पी.यू., माउस, की-बॉर्ड, व प्रोजेक्टर बरामद किये गये मुल्जिमान को न्यायालय में पेष कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया जिन से गहन अनुसंधान दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!