मुख्यमंत्राी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए स्मार्टफोन

CMA_3548जयपुर/अजमेर, 10 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को अजमेर से प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों को हाईटेक किए जाने की शुरूआत की। उन्होंने आई.सी.डी.एस विभाग की स्निप परियोजना के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण की निगरानी को सुदृढ़ करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन व टैबलेट दिए। योजना में 9 जिलों में 21 हजार 430 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को एन्ड्राॅइड फोन दिये जा रहे हंै।
श्रीमती राजे ने इन्फोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलाॅजी एवं रियल टाइम माॅनिटरिंग कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अन्नपूर्णा पाराशर, श्रीमती शोभना एवं श्रीमती शकुन्तला भाटिया को एन्ड्राॅइड फोन एवं श्रीमती अलका शर्मा व गिरधर कंवर को एंड्राॅयड टेबलेट वितरित किए।
योजना के लागू होने से अजमेर, जयपुर, राजसमन्द, डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, अलवर एवं भीलवाड़ा जिलों के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के सभी 11 रजिस्टरों के स्थान पर एक ही रजिस्टर रहेगा। शेष सभी आंकड़े मोबाइल पर रियल टाइम उपलब्ध होंगे। रियल टाइम डाटा उपलब्ध होने की दशा में बेहतर पर्यवेक्षण, नीति क्रियान्वयन एवं नीति निर्धारण की जा सकेगी।
योजना के तहत प्रथम चरण के 9 जिलों की 46 परियोजनाओं में 10 हजार 500 आंगनबाडी केन्द्रों के मास्टर टेªनर का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। माह के अन्त तक दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्राी श्री यूनुस खान, शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी मंत्राी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, विधायक श्री शंकरसिंह रावत एवं विधायक श्री भागीरथ चैधरी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!