विभागीय समीक्षा एवं दीपावली संबंधी बैठक 16 अक्टूबर को

beawar-samacharब्यावर, 13 अक्टूबर। विभागीय समीक्षा एवं दीपावली त्यौहार के मद्देनजर उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में उपखण्ड सभागार कक्ष में 16 अक्टूबर को सायं 5 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न विभागीय अधिकारीगण बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। –00–
संत मरूधर केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में
छात्रों को दिया स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा परामर्श
ब्यावर, 13 अक्टूबर। चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय ब्यावर में चलाये जा रहे धन्वन्तरी जयंती सप्ताह के अन्तर्गत डॉ. श्रीमती नेहा सोनी चिकित्साधिकारी द्वारा संत मरूधर केसरी उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा परामर्श एवं वहॉ उपस्थित लोगों को भी इस जानकारी से अवगत कराया गया। इस मौके पर श्री कन्हैयालाल शर्मा ने भी अपनी सेवाएं दी। यह जानकारी डॉ. रमाशंकर पचौरी ने दी। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 13 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा 220/33 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन से जारी 33 के.वी. बस बार के आवश्यक मरम्मत व रखरखाव के कारण रविवार 15 अक्टूबर को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
अधिशाषी अभियंता के अनुसार 33 के.वी पीपलाज, 33 के.वी बाबरा, 33 के.वी जवाजा, 33 के.वी पावरहाउस, 33 के.वी बर, 33 के.वी आई.ओ.सी., 33 के.वी. गढ़ीथोरियान एवं 33 के.वी. मसूदा आदि फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–
नगर परिषद द्वारा वार्ड सं. 36 से 39 में 14 व 16 अक्टूबर को फोगिंग कार्य होगा
ब्यावर, 13 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
14 व 16 अक्टूबर को वार्ड संख्या 36 से 39 में बाललीला मंदिर मार्ग, गणेशपुरा मार्ग, विनोद नगर, विश्वकर्मा कॉलोनी, लोढ़ा नगर, प्रताप कॉलोनी, सब्जी मण्डी मार्ग, कुन्दन गली, कडीवाल मार्ग, जैन कॉलोनी, लोकाशाह नगर, असरवा नगर, जैव जवाहर मार्ग, सेदरिया, बिजयनगर मार्ग, उदयपुर रोड़, गंगा कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी, गुणशील नगर, मधुकर नगर, रावत नगर, संतोषी माता कॉलोनी, सूरज कॉलोनी, ईसाईयों का बाड़िया आदि क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया जाएगा।–00

error: Content is protected !!