वसुंधरा राजे 15 को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद करेगी

14oct (1)अजमेर राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे दिनांक 15 अक्टूबर 2017,रविवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद करेगी तथा सायं काल 5:00 बजे से भाजपा की दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की बैठक लेगी भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है सभी कार्यक्रम मेरवाड़ा स्टेट भागचंद जी की कोठी में संपन्न होंगे जहां पर प्रातः 10:00 बजे से सायं काल तक चलने वाले सभी कार्यक्रम होंगे महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, राज्य लघु उद्योग कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी मेघराज लोहिया जिला अध्यक्ष यादव सहित सभी पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि दिनांक 15 अक्टूबर को होने वाली जिला कार्यसमिति की बैठक जो कि 3:00 बजे होटल दाता इन में होनी थी जो कि आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है
मीडिया सहप्रमुख रचित कच्छावा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी द्वारा अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत सम्पूर्ण राजस्थान के लिए 175 अनपूर्णा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा
इस अवसर पर प्रातः 08.30 बजे विजय लक्ष्मी पार्क पर
शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री श्री वासुदेव देवनानी,
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी,अ डी ए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा,नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत,संसदीय सचिव सुरेश रावत,विधायक भगीरथ चौधरी,जिला प्रमुख वंदना नोगिया,भाजपा शहर जिला अध्यक्षअरविंद यादव ,देहात जिला अध्यक्ष बी पी सारस्वतसहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे
कार्यकर्ताओ को अपेक्षित किया गया है
आज दिनांक 14 ओक्टोम्बर 2017 को आगामी लोकसभा उपचुनाव की तैयारी हेतु आज वार्ड 11,51,54,60 में शक्ति केन्द्र प्रभारी,बूथ अध्यक्षों एवं बूथ कार्यसमिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई l बैठक में आगामी लोकसभा उपचुनाव में बूथ स्तर तक चुनाव प्रबंधन एवं बूथ इकाई को मजबूत करने पर चर्चा की गई l बैठक का मार्गदर्शन करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय प्रहलाद पंवार ने बूथ इकाई को मजबूत करने हेतु सभी बूथ अध्यक्षों को पन्ना प्रमुख बनाने के निर्देश दिए शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बूथ अध्यक्षों से संवाद के साथ उनकी समस्याओं को जाना तथा बूथ स्तर पर क्या-क्या विकास कार्य और किए जा सकते हैं इस पर चर्चा की साथ ही बूथ अध्यक्षों से कहा कि हर बूथ स्तर पर जो कार्य हुए हैं उसकी जानकारी बूथ पर रहने वाले प्रत्येक नागरिक को मिले ऐसी व्यवस्था की जाए बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री पहलाद जी पंवार ,शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, शहर महामंत्री श्री जय किशन पारवानी,रमेश सोनी दाहरसेन मंडल अध्यक्ष राजकुमार ललवानी, बजरंग मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा पार्षद धर्मेंद्र शर्मा अनीश गोयल तुषार कपूर कपिल शर्मा राजू सांखला दाहरसेन मंडल महामंत्री दीपक शर्मा, दाहरसेन मंडल मंत्री दीपक सिंह राठौड़, मंडल युवा मोर्चा मंडल महामंत्री विक्रम सिंह राठौड़ , शहर अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष मुमताज, वार्ड पार्षद चंद्रेश सांखला एवं सभी सम्मानित बूथ अध्यक्ष हिम्मत सिंह, कमल सैनी, कुंदन सिंह, पवन शर्मा, गौरव अग्रवाल एवं सभी बूथों के कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे l

error: Content is protected !!