‘षुभदा’ के विषेश बच्चों ने मनाया दीपोत्सव

20171014_144142शुभदा स्पेषल स्कूल, बी.के.कौल नगर, अजमेर में आज ‘दीपावली पर्व’ के पूर्व में दीपोत्सव हर्शाेल्लास एवं उमंग से मनाया गया।
कार्यक्रम की षुरूआत में सर्वप्रथम पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात अतिथियों के सानिध्य में माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना व आरती की गई। सभी विषेश छात्र-छात्राओं व ‘षुभदा’ परिवार सदस्यों ने मुख्य अतिथियों के साथ मिलकर फूलझडी व अनार चलाकर दीपोत्सव मनाया व अपनी भावनाये व्यक्त की। इससे पूर्व विषेश बच्चों ने दीयों को अपनी सोच व समझ के अनुसार रंग और मोतियों से सजाकर आकर्शक बनाया साथ ही माता के समक्ष रंगोली भी सजाई गई। इस अवसर पर बच्चों को दीपावली के त्यौहार को मनाने की पौराणिक कथा बताई कि भगवान श्री राम ने चौदह वर्श का वनवास व्यतीत कर एवं लंका में रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे, जहां पर घरो की साफ सफाई एवं रंग रोगन व दीपक जला कर रोषनी की गई एवं भगवान श्रीराम का स्वागत किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूना महाराश्ट्र के वेस्टर्न ग्रुप के कुलजीत सिंह, चेतन षर्मा, अंकिता सिंह, नीरज कटारिया, मनवीर सिंह चौहान, रिपु दमन मल्होत्रा, दीपेन्द्र सिंह षेखावत, अजय डांगी व रविन्द्र सिंह एवं अंषुल उपस्थित थे।
संस्था की संस्थापिका साधना सेन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने इस अवसर पर पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
षुभदा परिवार के हितेष झांकल, सुप्रभा सेन, मीनू माथुर, रानी माथुर, विरेन्द्र यादव, षंकरलाल, ज्योति षितोल, आषीश वर्मा, महावीर वैश्णव, पिंटू षर्मा, रैना, रेखा पारीक, सीमा षर्मा ने इस कायर्कम में सहयोग किया।
अपूर्व सेन (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) 9460789744

error: Content is protected !!