कलाम की जयंती पर धरती से दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ संदेश दिया

20171015003533_IMG_1891अजमेर पूर्व राष्ट्रपति स्व.डॉ. ए.पी.जे.अबुल कलाम की जयंति के मौके पर महान सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश कर दुआ की गयी गरीब नवाज़ वेलफेयर सोसायटी की ओर से पेश की गयी चादर के दौरान सभी धर्मो के लोगो ने शिरकत की रीयाज मनसुरी वे दिलीप सामनानी व रुस्तम अली घोसी के नेतृत्व में दरग़ाह बाजार में सभी धर्मो के लोग इकठ्ठा हुए यहाँ से सभी कौमी एकता के साथ सूफी संत ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह के लिए चादर लेकर रवाना हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन खादिम सैय्यद शाकिर अली चिश्ती ने बारगाहे ग़रीब नवाज में सभी लोगो की और से अकीदत के फूल और चादर पेश कर दुआ मांगी पूर्व राष्ट्रपति मरहूम एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर धरती से दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ संदेश दिया गया

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया और

हाजी मौहम्मद शबबीर मास्टर साहब ने बताया की बच्चों व युवाओं में राष्ट्रप्रेम व आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो खड़े होने की सीख भी दी गयी देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन अब्दुल कलाम हमेशा देश को दिशा दिखाते रहें महान वैज्ञानिक होने और देश के राष्ट्रपति बनने के बावजूद एपीजे अब्दुल कलाम में कभी गरूर नहीं आया उन्होंने हमेशा एक आम आदमी की जिंदगी जीने की कोशिश की उनकी जिंदगी के ऐसे कई किस्से हैं जो उनकी दरियादिली की छाप छोड़ते हैं

अनजुनसैयद जादगान से सैय्यद मुबशीर वे सय्यद आले बदर गोरु चिश्ती ने सभी की दसतार बधी कर और पुरे देश के अमन और शांति के लिये दुआ की

पूर्व पाषद मौहम्मद शाकिर ने बताया के
डॉ कलाम दूसरों की मेहनत और खूबियों को तहेदिल से सराहते थे देश प्रेम से लबरेज है चादर के जुलुस में अमर सिंह नूर मोहम्मद .डा भगवती सिंह बारठ. राजेश कश्यप . चित्रांग जी. हाजी लियाकत . पूर्व पार्षद भारती श्री वास्तव.मौहम्मद शाकिर. दिलीपसिंह राठौड़. कैलाश सोनी. रेणु शर्मा.आरिफा खान .परमेश्वरी. हुमायूँ खान , सैयद शाकिर अली चिश्ती. रूस्तम अली गोसी. दिलीप सामनानी. राजेश यादव एडवोकेट.यामीन खान. सैयद आसिफ अली . मनोज सोनी. तिर्लोक माहेश्वरी. पीयूष कश्यप . सरदार हरभजन सिह. विजय काकाणी.शयाम सुनदर शर्मा. राजवीर सिंह. मनोज कुमार. मोहम्मद मुशतकिम .सौनम राजावत.दैवदर.संजी मेथुज इदू भाई .तौसीफ खान एडवोकेट.तरुण शुभम अजय मोईन संजय माहेश्वरी कारन समनानी सुजात अंसारी मनोज समनानी सौरभ मनीष माहेश्वरी विशाल शर्मा शेखर विशाल आदि कई लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!