*जोडों एव घुटनों के अत्याधिक उपयोग रोगों की जड़ – डॉ हिमांशु*

IMG-20171015-WA0005अजमेर । जोडों एव घुटनों का अत्यधिक उपयोग,आधुनिक जीवन शैली व खानपान तथा अनुवांशिकता गठिया एवं अनेक हड्डी से समन्धित रोगों का कारण है । यह जानकारी सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु माथुर ने आज यहां अजयमेरु कायस्थ सभा पंचशील एवं शेल्बी अस्पताल, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चिकित्सा शिवर में दी।
पंचशील सामुदायिक भवन में आयोजित चिकित्सा शिविर में डॉ हिमांशु माथुर और भाविक पटेल ने बताया कि अधिक वजन, निरंतर जमीन पर बैठना अत्यधिक सीढ़िया चढ़ना उतारना पौष्ठिक आहार नही लेना आदि भी विभिन्न हड्डी संभंधित रोगों के कारण है। संतुलित भोजन घूमना ओसत गति से साइकिलिंग वजन नियंत्रण आदि से इन रोगों से बचा जा सकता है । इस शिविर में डॉ हिमांशु माथुर एव डॉ भाविक पटेल ने लगभग 300 रोगियों की जांच की । डॉ माथुर ने बताया कि गठिया एव ऐसे अन्य रोगियों में लगभग 80% महिलाएं होती है, जिसका कारण मुख्यतया हारमोनल परिवर्तन है ।
शिविर के आरम्भ में सयोंजक श्री डी. एन. माथुर ने आगन्तुकों का स्वागत किया तथा कायस्थ सभा के अध्य्क्ष श्री राजबहादुर सक्सेना ने आभार व्यक्त किया ।
शिविर के आयोजन में बी. एम. श्रीवास्तव, सुरेश प्रकाश माथुर , अनिल माथुर, विभोर माथुर, रविन्द मोहन माथुर, जी.सी.माथुर , विनय माथुर, ओ.एस. माथुर एव डॉ बृजेश माथुर का सक्रिय सयोग रहा ।

error: Content is protected !!