महाविद्यालय शिक्षकों के पदनाम परिवर्तित करने पर आभार

IMG-20171017-WA0040राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से मिलकर महाविद्यालय शिक्षकों के पदनाम परिवर्तित करने हेतु उनका आभार प्रदर्शित किया । रुक्टा राष्ट्रीय के महामंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता ने बताया कि आज 80 से अधिक कॉलेज शिक्षकों का समूह मुख्यमंत्री जी से मिला तथा कॉलेज शिक्षकों का पदनाम व्याख्याता के स्थान पर असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर करने हेतु उन्हें चुनरी ओढ़ाकर, धन्यवाद पत्र भेंट किया।
मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित महाविद्यालय शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की सरकार उच्च शिक्षा एवं उसके का उस में कार्यरत शिक्षकों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। राज्य के शिक्षकों के सम्मान हेतु ही उन्होंने रुक्टा राष्ट्रीय के अधिवेशन में पदनाम परिवर्तन की घोषणा की थी उसके बाद से निरंतर व्यक्तिगत रूचि लेकर इस विषय को उन्होंने परिणाम तक पहुंचाया है । रुक्टा राष्ट्रीय के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता, प्रदेश सहसंगठन मंत्री डॉ सुशील कुमार बिस्सु,कार्यकारिणी सदस्य डॉ महेंद्र कुमार गोखरू, डॉ ऋतु सारस्वत,डॉ अनिल गुप्ता, डॉ अतुल अग्रवाल ,डॉ मंदरूप देवड़ा, राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य डॉ एस के देव राजकीय महाविद्यालय पुष्कर की प्राचार्य डॉ स्नेह भटनागर राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य डॉ चेतन प्रकाश ,राजकीय महाविद्यालय मेड़तासिटी के प्राचार्य डॉ जी एस भटनागर सहित अजमेर, कन्या अजमेर, किशनगढ़ ,नसीराबाद, ब्यावर ,सरवाड़, केकड़ी एवं पुष्कर के महाविद्यालय शिक्षक सम्मिलित थे।

error: Content is protected !!