समृद्धि सोहार्द्ध एवं आरोयग्यता के लिये यज्ञ अनुष्ठान

यज्ञ स्वस्थ और निरोगी जीवन का श्रेष्ठ धार्मिक और वैज्ञानिक उपाय।
– स्वामी षिवज्योतिषानन्द

IMG_9551अजमेर। 17 अक्टूबर 2017, मंगलवार। सौभग्य एवं समृद्धि की अधिष्ट्रत्री देवी महालक्ष्मी के प्रसन्नार्थ एवं षहर की आरोग्यता एवं विकास हेतु प्रभात फेरी परिवार द्वारा महालक्ष्मी यज्ञ एवं कनकधारा स्त्रोत का सामूहिक पाठ महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल में निर्मित महालक्ष्मी मन्दिर में किया गया। प्रभात फेरी परिवार के उमेष गर्ग ने बताया कि वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात फेरी सन्सास आश्रम से संकीर्तन करते हुये अग्रवाल स्कूल आयी। वहां सभी ने सामूहिक रूप से जनकल्याण हेतु महायज्ञ कर षहर की आरोग्यता, समृद्धि एवं विकास की कामना की। इस अवसर पर 9 हवन कुण्ड बनाये गये जहां सन्यास आश्रम के वदपाठी बालक एवं आचार्य एवं पं. आनन्द, पं. कैलाष, पं. भागचन्द सहित अनेक विद्वान पीड़ितों ने वैदिक मंत्रोचार द्वारा अनुष्ठान सम्पन्न करवाया अनुष्ठान का संयाजन एवं संचालन उमेष गर्ग ने किया आज अनुष्ठान में श्री राजेन्द्र अग्रवाल, षिवषंकर फतेहपुरिया, गोपाल गोयल काँच वाले, विनय षर्मा, षान्तिलाल कैलाष जी जोषी, अमर सिंह, अषोक अग्रवाल, सत्यनारायण नारीयल वाले, दिनेष परनामी, सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। इस यज्ञ में मुख्य यजमान श्री ष्याम सुन्दर बंसल, किषन जी बंसल, रमेष जी मित्तल, लक्ष्मीनारायण हटुका, रामरतन छापरवाल, आलोक माहेष्वरी, गोकुल अग्रवाल, ईष्वरचन्द्र अग्रवाल, पवन फतेहपुरिया, हनुमान श्रीया, अरूण गोयल, सत्यनारायण पालड़ीवाल, सत्यनारायण भंसाली, कमल गर्ग रहे। इस अवसर पर सन्यास आश्रम के अधिष्ठता स्वामी षिवज्योतिषानन्द जी महाराज ने अपने सन्देष में कहा कि यज्ञ हिन्दुओं का श्रेष्ठ कर्म है और धर्म भी। प्रत्येक वैष्णव के घर में जितना भोजन आवष्यक है उतना ही आवष्यक जप-तप स्नान एवं होम (हवन) है। जो प्राणी धर्म और सुख पूर्वक जीवन व्यतीत करते हुये अन्त में परमधाम में जाने की इच्छा रखता है तो उसे सात्विक देवयज्ञ नित्य प्रति करना चाहिये। हवन की प्राकृतिक सामग्री वातावरण में फैले रोगाणु और विषाणुओं को नष्ट करती है एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त करती है जिसका प्रभाव मनुष्य के साथ प्रकृति को भी मिलता है।
अन्त में प्रसाद वितरण के साथ सभी ने स्वदेषी अपनाने का संकल्प दिलाया गया।
गोपाष्टमी पर होगा सुरभी महायज्ञ
कार्तीक मास के गोपाष्टमी पर्व पर प्रभात फेरी परिवार द्वारा सीता गऊषाला पहाड़गंज में प्रातः 6ः00 बजे सुरभी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा।

(उमेष गर्ग)
मो.- 9829793705

error: Content is protected !!