वंडर सीमेंट क्रिकेट महोत्सव 2 दिसम्बर से

IMG_20171106_114633अजमेर। मदनगंज किशनगढ़ वंडर सीमेंट के बैनर तले होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट महोत्सव का सोमवार को मकराना रोड स्तिथ आर.के मार्बल कार्यालय में जनता को क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के प्रति जागरूक बनाने के लिए वाहनों को कार्यालय में आर.के ग्रुप के सुरेश पाटनी ने फिता काटकर रवाना किया। ये वाहन 300 अलग अलग जगहों पर रोड शो करेंगे जिसके माध्यम से सात दिनों तक प्रचार कर इछुक खिलाड़ियों का पंजीयन भी करेंगी। इसके लिए प्रेस वार्ता रखी गयी।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए आर.के ग्रुप के सुभाष अग्रवाल ने बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता 2 दिसम्बर से शुरू होकर 24 दिसम्बर को उदयपुर में फाइनल खेला जाएगा। प्रतियोगिता राजस्थान सहित गुजरात और मध्यप्रदेश में एक साथ आयोजित होगी। व इन तीनो राज्यों में कुल 300 मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में कुल 48000 प्रतिभागी भाग लेंगे ।

उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में 40 लाख रूपये की इनामी राशि होंगी। फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को एक लाख रूपये का पुरस्कार पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव देव देंगे। 16 चयनित टीमों के बिच 15 मैच खेलने के बाद एक तहसील विजेता टीम का चयन किया जाएगा जो जिला स्तर पर खेलेंगे जिसमे जिला विजेता टीम का चयन किया जाएगा। जिला विजेता टीम आपस में खेलने के बाद जोन पर खेलेगी एवं 8 जोन विजेता टीम उदयपुर में प्ले ऑफ़ खेलेगी। फाइनल मैच उदयपुर में खेला जाएगा। प्रत्येक मैच सात ओवर के होंगे। प्रत्येक टीम को सात रन बोनस के रूप में दिए जायेंगे। जिसमे एक महिला खिलाड़ी होगी।

1 thought on “वंडर सीमेंट क्रिकेट महोत्सव 2 दिसम्बर से”

Comments are closed.

error: Content is protected !!