क्रेता विक्रेता सम्मेलन आयोजित

Untitledअजमेर, 16 नवम्बर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा गुरूवार को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में क्रेता विक्रेता का आयोजन किया गया।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि इस आयोजन में भारतीय लघु उद्योग निगम, रेल्वे, सीआरपीएफ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऎं, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि0, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उनके विभाग द्वारा क्रय किए जाने वाले उत्पादों की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में स्टील एवं वुडन फर्नीचर, मशीनरी बनाने वाली इकाईयां, कस्टिंग इकाईयां, एग्रीकल्चर उपकरण इकाईयां, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, खाादी उत्पाद, आयुर्वेदिक मेडिसन, थर्मोकपल, फाईबर कूलर, रेडीमेड गारमेंट, ब्रेकिट कंडेक्टर, फाईल कवर, बुक्स, स्टेशनरी, कॉटन दरी आदि से संबंधित 50 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया ।
उन्होंने अपील की कि सभी उद्यमी जिला उद्योग केन्द्र में सम्पर्क कर अपनी इकाईयों के उद्योग आधार मेमोरेण्डम जारी करवावें, इस ऑनलाईन व्यवस्था में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा सभी उद्यमियों को हर सभ्भव सहयोग प्रदान करेगा । इसकेसाथहीराष्ट्रीय लधु उद्योग निगम की सिंगल पाइंट रजिस्ट्रेशन सहित जैम पोर्टल में पंजीयन करते हुए सरकारी खरीद में हिस्सेदार बनें ।
कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा द्वारा राजकीय खरीद में मध्यम, सुक्ष्म एवं लघु ईइकाईयों के उत्पादों को वरीयता देने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रावधानों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा जैम पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों में अपने उत्पादों की आपूर्ति हेतु भी प्रेरित किया।
राष्ट्रीय लधु उद्योग निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री डी.के.अग्रवाल द्वारा सिगल पाइंटर जिस्ट्रेशन एवं भारत सरकार द्वारा सरकारी खरीद में एम.एस.एम.ईइकाईयों को दी जा रही सहायता एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी। उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय लधु उद्योग निगम द्वारा राज्य से राज्यों से बाहर यहॉ तक की अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मेले एवं प्रदर्शनियों में भाग लेने हेतु स्टालरेंटस हित कई प्रकार की छूट दी जा रही है । अनु.जाति, जनजाति के उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों को स्टॉल रेंट में शतप्रतिशत छूट दी जा रही है ।
इस अवसर पर सीआरपीएफ कमान्डेट श्री वैष्णव भार्गव, सहायक प्रबन्धक (मेटल) रेल्वे श्री मोहिन्दर सिंह, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता श्री एम.एल.मीना सहित कई अधिकारी एवं उद्योग संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहें । कार्यक्रम के अन्त में सहायक निदेशक उद्योग श्री हरिकेश मीना, द्वारा सभी अधिकारियों एवं उद्योगपतियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

मतदाता सूचियों का पुर्नरीक्षण होगा 30 नवम्बर तक
अजमेर, 16 नवम्बर। जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का पुर्नरीक्षण 30 नवम्बर तक किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि अर्हता दिनांक एक जनवरी 2018 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रें की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 30 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत बीएलओ 15 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अपने मतदान क्षेतर्् में घर-घर जाकर मतदाताओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की सूचनाएं निर्धारित प्रपत्रें 1 से 8 में संकलित करेगें। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए आवेदन पतर्् प्ररूप-6, प्रवासी भारतीय हेतु वोटर बनने के लिए प्ररूप-6ए, नाम हटाने हेतु प्ररूप-7, प्रविष्टियों मे संशोधन हेतु प्ररूप-8 एवं समान विधानसभा क्षेतर्् में भाग संख्या बदलने हेतु प्ररूप-8 प्राप्त करेंगे। अजमेर जिले के मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने एवं संशोधन की कार्यवाही करवा सकेंगे।

error: Content is protected !!