संसदीय सचिव रावत एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया हुए ग्रामीणों से रूबरू

जिला प्रमुख वंदना नोगिया नें की सार्वजनिक शौचालय निर्माण एवं श्मशान में ट्यूबवेल लगाने की घोषणा

zp ajmer16.11-17- 01अजमेर 16 नवम्बर। संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने गुरूवार को ग्राम पंचायत नारेली में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए जनसुनवाई की।
ग्रामीणों द्वारा चौपाल में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बिजली, पानी एवं सड़क सहित राशन व अन्य कई समस्याओं से अवगत कराया। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम नारेली में सार्वजनिक शौचालय एवं सार्वजनिक श्मशान पर ट्यूबवेल स्वीकृत कराने की घोषणा की। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने ग्रामीणों को नारेली में विकास कार्यो से अवगत कराते हुए कहा कि नारेली ग्राम में विकास कार्यो कमी नही आने दी जायेगी। संसदीय सचिव रावत ने ग्रामीणों की समस्याओं का समधान कराने का आश्वान दिया।
इससे पूर्व ग्राम नारेली की सार्वजनिक हथाई पर विधायक कोष से स्वीकृत दो लाख की लागत से टीन शैड का लोकापर्ण संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने किया। लोकापर्ण समारोह में श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, नारेली सरपंच देवराज गूर्जर, उपसरपंच भागचन्द वैष्णव, एडवोकेट सत्यप्रकाश जी कुर्डिया, विकास अधिकारी सुधीर पाठक, सहायक अभियंता श्यामलाल जांगीड़ सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

(विकास जादम)
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!