वैश्य समाज ने किया स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन

अन्नदान और शिक्षा दान से भी बढ़कर स्वास्थ्य दान:देवनानी
चिकित्सा शिविर सेवा भावना का अनूठा उदाहरण:गहलोत
ऐसे शिविर अभिनंदनीय और अनुकरणीय:सुनील दत्त जैन
ज़रूरतमंदों की सेवा करना सबको जोड़ने का एक सेतु:हरिराम

Untitledअजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की अजमेर ईकाई द्वारा रविवार को केसरगंज स्थित मथुरा प्रसाद गुलाबदेवी कन्या विद्यालय में सुपर स्पेस्लीस्ट चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि नारायण हृदयालय जयपुर के सहयोग से आयोजित कैम्प का उदघाटन महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में उपयुक्त स्थान पर पैसा खर्च करने की क्षमता होनी चाहिए। चिकित्सा शिविर सेवा भावना का अनूठा उदाहरण होता है।
संस्था के अध्यक्ष रमेश तापड़िया ने बताया कि कैम्प में नारायण हृदयालय जयपुर के हृदय रोग विषेषज्ञ डाॅ. निखिल चौधरी, कंधा एवं अस्थिरोग विशेषज्ञ डाॅ. अरूण सिंह, सर्जिकल आर्काेलोजिस्ट डाॅ. सारिका लाम्बा, गुर्दा एवं मुत्र रोग विषेषज्ञ डाॅ. मधु सुदन पाटोदिया, न्यूरो सर्जन डाॅ. के.के. बंसल, नेर्फोलोजिस्ट डाॅ. प्रीति सिंघई, जनरल फिजिशियन डाॅ. हितेन्द्र एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. अप्सरा नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. राधेश्याम गोयल इ अपनी सेवाएं प्रदान कीं। । उपरोक्त कैम्प में मौके पर ही डायबिटिज एवं ई.सी.जी. की एवं हड्डियों की निःशुल्क जाँच की गई। उपरोक्त शिविर के उपरांत भी समय-समय पर शहर में अनेक स्थानों पर फाॅलोअप कैम्प की सुविधा भी रहेगी।
शिविर की संयोजक डॉ. कमला गोखरू ने बताया कि शिविर में 6 74 व्यक्तियों की चिकित्सकीय जाँच की गयी और परामर्श दिया गया। शिविर में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसवक संघ के शहर सर कार्यवाह सुनील दत्त जैन ने कहा कि ऐसे शिविर अभिनंदनीय और अनुकरणीय हप्ते हैं जिससे वंचित और पीड़ित मानवों को उन्हीं के क्षेत्र में जाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराइ जा सके। शिविर में विशेष रूप से आशीर्वाद देने पधारे जोधपुर रामद्वारा के संत हरिराम जी महाराज ने कहा कि वे इस प्रकार के सेवा कार्यों से अभिभूत हैं। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। जाती, धर्म, पंथ, मज़हब से परे हटकर ज़रूरतमंदों की सेवा करना इन सबको जोड़ने का एक सेतु है। शरीर, समय और समझ का सदुपटयोग करने वालों का जीवन सार्थकता को प्राप्त करता है।
संस्था के प्रवक्ता अशोक राठी ने बताया कि मेडीकल कैम्प के समापन के अवसर पर राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा की अन्नदान और शिक्षा दान से भी बढ़कर स्वास्थ्य दान है। पीड़ित मानव की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संस्थाएं चिकित्सा सेवा से जुड़ें ताकि स्मार्ट सिटी स्वस्थ सिटी भी बन सके। स्मार्ट सिटी वह हो, जिसमे हर चेहरे पर मुस्कान हो। उन्होंने आम जनमानस से अपनी जीवन शैली में बदलाव कर व्यायाम और शारीरिक शर्म अधिक करने का आह्वान भी किया।
चिकित्सा पश्चात भव्य समारोह एवं वैश्य सम्मेलन आयोजीत किया गया, जिसमें मेडीकल काॅलेज प्राचार्य राजेन्द्र गोखरू, रमाकान्त बाल्दी, हेमंत शारदा, सीताराम गोयल, शंकरलाल बंसल, ओम प्रकाश मंगल, किशनचंद बंसल. प्रेम विजयवर्गीय, कोसीनाॅक जैन, सुरेश कासलीवाल, राजेन्द्र मित्तल, विजय लक्ष्मी विजयवर्गीय सहित शहर के वैश्य बन्धू शामिल हुए।
संस्था अध्यक्ष रमेश तापडीया, महामंत्री उमेश गर्ग एवं डाॅ. कमला गोखरू ने बताया कि कैम्प को सफल बनाने हेतु पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पड़िया, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन, कार्यकारी अध्यक्ष, सतीश बंसल, अमित कुमार गुप्ता, पार्षद नीरज जैन, सत्यनारायण भंसाली, शैलेन्द्र अग्रवाल, शिवशंकर फतेहपुरिया, गिरधारी मंगल, भंवरलाल मून्दड़ा, महेष हेड़ा, प्रवीण जैन, महेन्द्र जैन मित्तल, राजेन्द्र गांधी, सत्यनारायण भंसाली, सुभाष काबरा, एस. पी. मित्तल, युवा शाखा के महामंत्री अंकुर मित्तल, अमित गुप्ता, अशोक राठी सहित सभी ने व्यवस्था को सुचारु रूप से संभाला। रजिस्ट्रेशन की कमान संयोजक डॉ. कमला गोखरू, श्रीमती तापड़िया, महिला महामंत्री श्रीमती आभा गांधी ने संभाली। शिविर के संचालन में माहेश्वरी सेवा संस्थान के अतुल मालू, अशोक राठी, कमल काबरा, मुकेश मूंदड़ा और सुरेश राठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
चलेगा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान:-
संस्था अध्यक्ष रमेश तापडीया, महामंत्री उमेश गर्ग एवं डाॅ. कमला गोखरू ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की अजमेर ईकाई द्वारा भविष्य में जिले के सभी कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत विशेषज्ञ चिकित्स्कों की टीम इन क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेगी और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएगी।

(उमेश गर्ग)
मो. 9829793705

error: Content is protected !!