सिन्धी भाषा व संस्कृति का ज्ञान मिलता है आनलाइन परीक्षा से- तीर्थाणी

DSCN8242अजमेर (13जनवरी) भारतीय सिन्धु सभा की ओर से राज्यभर में विद्यार्थियों व युवाओं में आनलाइन परीक्षा का आयोजन कर सिन्धी भाषा व संस्कृति का ज्ञान मिल रहा है। ऐसे विचार सभा के प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने प्रकट किये। सिन्धी भाषा मान्यता के स्वर्ण जयंती में 50 प्रष्नों का हल 50 मिनट में किया जा रहा है और विजेताओं को राज्यस्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा प्रथम पुरस्कार 21000 रूपये है और कुल एक लाख रूपये के पुरस्कार वितरित किये जायेगें। संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि आषागंज स्थित हरीसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सामूहिक परीक्षा का आयोजन करवाया गया जिसमें महापुरूषों के जीवन के प्रेरणा प्रसंग भी बताये गये। इस अवसर पर संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी व अधिवक्ता अषोक तेजवाणी ने भी विचार प्रकट करते हुये कहा कि 14 जनवरी 2018 तक पंजीयन व परीक्षायें आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम का श्रीगणेष ईष्टदेव झूलेलाल, सिन्ध की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका लाजवन्ती आहूजा, कौषल्या सावलाणी, जयकिषन गुरबाणी, चन्द्र झूराणी, दीपा षर्मा, अर्चना मिश्रा,खेमचन्द नारवाणी ने सेवायें दी। विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
प्रधानाध्यापिका
9829354916

error: Content is protected !!