दिव्यांग बच्चों के संग मनायी मकर संक्रान्ति व लोहड़ी

IMG_0209दिनांक 13 जनवरी 2018 को मीनू स्कूल चाचियावास में मकर संक्रान्ति व लोहड़ी पर्व बडे धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि जोगेंदर सिंह दुआ सचिव हाथी भाटा गुरूद्वारा विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रमोद दाधीच कन्सल्टेंट चेस्ट फिजिशियन, हरमेन्दर सिंह प्रधान गंज गुरूद्वारा, इन्द्रजीत सिंह प्रधान हाथी भाटा, राजू कालिया, सिस्टर साविया, आनन्द गौड़ समाज सेवी, डॉ. रवि माथुर गुरू कृपा टेस्ट लेब, हेमलता माथुर रेल्वे विभाग, अजमेर आदि का स्वागत कर किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। नृत्य के दौरान दिव्यांग बालिकाऐं मीनाक्षी केवलरमानी, मोनिका बागड़ी, गुंजन बागडी, फातिमा बानो व दिव्यांग छात्र प्रेम चौहान द्वारा देश भक्ति कविता प्रस्तुत की गई इन मनोरंजक गतिविधि ने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रमोद दाधीच, डॉ. विनोद शर्मा और डॉ. सूर्या मितल अस्पताल द्वारा 30 र्स्पोट्स ड्रेस व मनोज साधवानी, भीष्म द्वारा टेलिविजन भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि दुआ द्वारा उद्बोधन में बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सामाजिक विकास होता है। संस्था का शिक्षण प्रशिक्षण कार्य प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम के दौरान जगदीश प्रसाद, गोपाल चौहान, महावीर जाट, कविता मेहरा, सिस्टर रीना, दीपिका, अनुराधा, शुभांगी त्यागी, अनुराग त्यागी आदि अथिति मौजूद थे।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य कार्यकारी, क्षमा आर. कौशिक द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया गया। मंच संचालन नानूलाल प्रजापति ने किया।

error: Content is protected !!