भाजपा ही विकास का पर्याय है अतः इसे विजयी बनाये

IMG_20180114_190348केकड़ी
अजमेर लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के युवा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के समर्थन में संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने आज कल्याणपुरा,मोतीपुरा,केबानिया, गुदलिया,रतनपुरा,पिपरोली, शोकलिया,कुम्हारिया खेडा, शोकली,केशरपुरा,सराणा, बड़ला,बावड़ी, अरवड, शेरगढ़,जीवनपुर,सोलिया,शोली
में सघन जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया दौरे पर संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के साथ सरवाड़ प्रधान किशन लाल बेरवा वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष होनहार सिंह राठौड़ किसान नेता रामदेव माली भाजपा नेता हरिमोहन शर्मा रामदेव गुर्जर,किसान प्रकोष्ठ के राजवीर भीचर सराणा सरपंच गिरधर बूथ अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता साथ थे इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद हमने इस क्षेत्र में कई कार्य करवाए हैं और हमारे नेता स्वर्गीय सांवरलाल जाट ने क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए व गांव गांव ढाणी ढाणी में पीने का पानी सहित कई विकास कार्य करवाये उन्होंने क्षेत्रवासियो से सम्पर्क के खातिर केंद्र का मंत्रिपद छोड़ा क्योकि वे अपना क्षेत्र छोड़कर नही जाते थे वे अपने अंतिम समय तक किसान मजदूर के हिट की बात करते हुए इस संसार से विदा हो गए अब उनकी जगह उनके पुत्र को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है अब अपनी बारी है कि उनके किये कार्यो के बदले हम अपने अमूल्य मत उनके पुत्र को जिताये ये युवा है और अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए आपकी सेवा करेगा, विपक्षी प्रत्याशी बार-बार भाई रामस्वरूप को बहस की चुनौती देते हैं मैं कहता हूं कि वह बताएं कि पिछले 5 वर्षों में अपने विधायक काल में इस क्षेत्र में उन्होंने क्या काम किया हमने काम किया जो हम आपको बता रहे है हमने पानी की टँकी बनवाई जावला की सड़क बनवाई हमने गौरवपथ बनवाया हमने पशुचिकित्सा केंद्र खुलवाए वह भी अपना काम बताएं हमने सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया है भ्रष्टाचार के लिए नहीं। शत्रुघ्न गौतम ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी प्रत्याशी अपने कार्यकाल में एक दो व्यक्तियों से घिरे रहते थे और वह चाहे जैसे जनता का शोषण करते थे क्योंकि कहावत है ना जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का उन्होने चुनाव हारने के कीर्तिमान बनगये है और फिर भी कोई चुनाव हो में लड़ूंगा लोकसभा भी लड़ा दो विधानसभा भी लडादो क्योकि इन्होंने अपने कार्यकाल में चरागाह की जमीन हो या मंदिर की जमीन किसे नही छोड़ा अतः आप स्व जाट को सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप भाजपा प्रत्याशी को 1000 वोट से अपने क्षेत्र से जिताये ओर विपक्षी प्रत्याशी को धूल चटायें।

error: Content is protected !!