रामस्वरूप लाम्बा का अजमेर उत्तर विधानसभा जनसम्पर्क

IMG-20180115-WA0089अजमेर 15 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने सोमवार को उपचुनाव का जनसम्पर्क अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अम्बे मातामंदिर से सुन्दर विलास होते हुए सिटी पावर हाउस हाथीभाटा, कुन्दननगर चौराहा, कोर्ट चौराहा, सोफिया कॉलेज, टीटी कॉलेज, घूघरा घाटीे, लोहाखान टेम्पोस्टेण्ड, कल्पवृक्ष चौहरा, पुलिस लाईन चौराहा, शास्त्रीनगर शांपिग सेन्टर, सिविल लाईन्स डिकॉल कॉलेज पर कॉल सेंटर का उदघाटन, विकासपुरी सर्किल, राजस्थान स्वीट के सामने शांतीपुरा, मोहन डेयरी ज्यूस सेंटर, झूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड,बलदेव नगर,अभियंता नगर चौराहा शनिमंदिर,मुमताज टायर वाले की दुकान के बाहर रातीडांग, नीलू फोटो स्टेट गोल चक्कर, डिग्गी चौक आर्यपुत्री स्कूल के बाहर,पडाव क्लाक टावर होते हुए नगर निगम के बाहर,रणजीतमल जी लोढा के पास गंज, लौगिंया चौक, ममैया चौक, नागफणी चौराहा, संजय नगर चौराहा नागफणी, काली माई का मंदिर, पंचोली चौराहा, सिने वर्ल्ड, भैरू चौक पंसद नगर, रावत का बाडिया हथाई पर, कानाडी, मुख्य गांव हाथीखेडा, तलाई, चामुण्डा चौराहा, खरखेडी हताई मुख्य गांव, अजयपाल रोड बडी बस्ती तेजा चौक, छोटी बस्ती अजयसर, छोटी बस्ती अजयसर, काजीपुरा हथाई, गांधी चौक, रावत नगर, बोराज हथाई व किर्तिनगर में जनसम्पर्क के दौरान स्थानीय विधायक व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष एंव संगठन प्रभारी प्रहलाद पंवार के साथ शहर भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव, महापौर धमैन्द्र गहलोत, एडीए चैयरमैन शिवशंकर हेडा, पूर्व मंत्री किशन सोनगरा, जिला प्रमुख वन्दना नौगिया, महामंत्री रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी, युवामोर्चा अध्यक्ष विनित कृष्ण पारीक,एससी मोर्चा अध्यक्ष जितेन्द्र चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद शफीक, बजरंग मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा,दाहरसेन मण्डल अध्यक्ष राजकुमार लालवानी, पृथ्वीराजमण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा व समस्त भाजपा पाषर्द, भाजपा पदाधिकारी व बूथ अध्यक्ष के साथ पनाप्रमुख साथ रहे।

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने जनसम्पर्क करते हुए आमजन से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्मार्ट सिटी योजना कि पहली सूची में अजमेर शहर को लिया गया है जिसके चलते अजमेर शहर का विकास तेजी से हो रहा है। अजमेर रेल्वे स्टेशन पर रिर्जरवेशन हेतु दूसरे गेट का निर्माण जनता कि सुविधा के लिये भाजपा शासनकाल में ही किया गया है जिससे अजमेर शहर के लोगों को सुविधा हुई है। हद्वय योजना में भारत सरकार द्वारा अजमेर के लिये 40 करोड 4 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है जिसका लाभ अजमेरवासियों को हो रहा है। यातायात को सुगम करने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण मार्टिनल ब्रिज से आगरा गेट व गांधी भवन से पुरानी आर.पी.एस.सी. तक होने वाला है जिससे अजमेर कि यातायात व्यवस्था में सुधार आयेगा ओर अजमेर के लोगो का भारी ट्रेफिक से निजात मिलेगी। में भी अजमेर शहर कि जनता के लिए जनता के विकास कार्यो को करता रहूंगा।
स्थानीय विधायक व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर जिले के विकास के लिए सरकार ने सभी दिशाओं से सारर्थक प्रयास किये है इन 4 सालों में किये गये प्रयासों से अजमेर शहर में विकास कार्य धरातल पर नजर आने लगे है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान हो चुका है सडको का निर्माण व सौद्रयीकरण किया जा रहा है। सभी वार्डो की सडको का निर्माण किया जा चुका है इसी प्रकार जेएलएन मेडिकल कॉलेज में पेरामेडिकल कोर्स में प्रवेश क्षमता का विस्तार हुआ, जेएलएन हास्पीटल में पीपीपी मोड पर स्थापित एमआरआई जॉंच के अन्तर्गत अक्टूबर 2017 तक कुल 5 हजार 243 मरीज लाभाविन्त हुए एंव ईएसकेएजी कंपनी द्वारा पीपीपी मोड पर डायलिसिस सुविधा सुचारू रूप से जारी है।
महापौर धमैन्द्र गहलोत ने कहा कि रीजनल कॉलेज तिराहे के सामने आनासागर सरक्यूलर रोड पर पाथवे का निर्माण कर दिया गया है स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 15 सामुदायिक शौचालयों के उन्यन का कार्य 2016 में किया गया है। अमृत योजना में 46.3 किलोमीटर सिवरेज लाईन एंवम 36430 प्रापटी चेम्बर बनाए जाने का कार्य प्रस्तावित है। दिनदयाल अंतोदय योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सेल्फ एमप्लायमेंट प्रोग्राम मिशन के इस घटक के तहत अब तक 313 शहरी गरीबों कोराशि 3 करोड 4 लाख 80 हजार का ़ऋण 7 प्रतिशत ब्याज पर स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु उपलब्ध कराया गया।
एडिए चैयरमेन शिव शंकर हेडा ने कहा कि अजमेर शहर कि विभिन्न सडको, चौराहों इत्यादी पर रोड फर्नीचर का कार्य पूर्ण हो चुका है। लोहागल रोड शास्त्रीनगर से जनाना अस्पताल तक सडक व चौडीकरण का कार्य प्रगति पर है। एडीए द्वारा योजना एंव गैर योजना क्षेत्र में निर्मित शमशानों का झीनोद्वार प्रगतिरत है। योजना क्षेत्र में पार्को का विकास कार्य किया जा रहा है। महाराणा प्रताप स्मारक नौसर घाटी 1.60 हैक्टर में विकास किया गया है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार ने कहा कि भाजपा ने अजमेर उत्तर क्षेत्र में संगठनात्मक ढाचंा मजबूती से कार्यरत है जिसमें सभी पाषर्द बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख अपना कार्य मजबूती से कर रहे है ओर अजमेर कि जनता ने भाजपा को जिताने का मानस बना लिया है।
आज दिनांक 15 जनवरी 2018 सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अजमेर लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा का अजमेर उत्तर विधानसभा में जनसंपर्क भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ में प्रारंभ हुआ इस जनसंपर्क अभियान में सर्वप्रथम शहर के प्रसिद्ध बजरंगगढ़ चौराहे पर अंबे माता के मंदिर पर युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष विनित कृष्ण पारीक के नेतृत्व में रामस्वरूप लाम्बा को साफा पहनाकर एंवम माता रानी का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया इस कार्यक्रम में पार्षद अनीश गोयल जी ने उपस्थित क्षेत्रवासियों से आपका जनसंपर्क कराया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी के घर के बाहर से जब रामस्वरूप लाम्बा निकल रहे थे स्थानीय नागरिको सहित भव्य स्वागत किया। यहां से कुंदन नगर वाहन रैली पहुंची वहां पर पार्षद जे के शर्मा जी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने माल्यार्पण कर रामस्वरूप लांबा का स्वागत किया जनसंपर्क का यह विशाल का काफ़िला कुंदन नगर चौराहे से होते हुए कोर्ट चौराहे पर पहुंचा जहां पर मनोज डिडवानिया जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ ने माल्यार्पण कर रामस्वरूप लांबा का अभिनंदन किया कोर्ट चौराहे के बाद जनसंपर्क का काफिला सोफिया कॉलेज डिग्री कॉलेज पहुंचा जहां श्री सुखदेव यादव रावत जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया
कुन्दन नगर स्थित मेजर शैतान सिंह मेमोरियल राजपूत छात्रावास में स्थित मां भवानी के मंदिर में जाकर पूजा अचर्ना कि तथा वहां पर उपस्थित क्षत्राणीयों श्रीमती राज कंवर मंगला आरती कर विजय का आर्शीवाद प्राप्त किया।
रामस्वरूप लांबा का टेंपो स्टैंड पर राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया इसी क्रम में शास्त्री नगर शॉपिंग सेंटर पर कुंदन सिंह नरूका द्वारा रामस्वरूप लांबाए अरविंद यादवए शिव शंकर हेड़ाए भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनित कृष्ण पारीकए का माला पहना कर स्वागत किया गया सिविल लाइंस स्थित कॉलेज पर भारतीय जनता पार्टी के कॉल सेंटर का उद्घाटन किया गया विकास पुरी सर्किल राजस्थान स्वीट के सामने शांतिपुरम श्री गंगाराम जी नीरज जी के नेतृत्व में रामस्वरूप जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसी क्रम। वैशालीनगर झूलेलाल मंदिर रोड पर भाजपा महामंत्री जयकिशन पारवानी दीपेंद्र लालवानी जी के नेतृत्व में रामस्वरूप लांबाए राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ए महापोर धर्मेंद्र गहलोत भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद यादव का क्षेत्र वासियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया साथ अभियंता नगर चौराहे पर पार्षद वीरेंद्र वालिया के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है जहां पर रामस्वरूप लांबा के पक्ष में क्षेत्रवासियों को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया मुमताज टायर वाले की पास रात्रि डांग में पार्षद श्री चंद्रेश सांखला के नेतृत्व में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया यहां पर सभी क्षेत्रवासियों ने खुले दिल से रामस्वरूप लांबा जी को समर्थन का ऐलान किया और मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बलदेव नगर पर धर्मेंद्र सिंह चौहान मनोनीत पार्षद द्वारा रामस्वरूप लांबा को गुड़ से तोला गया। ओर अभिनन्दन स्वरूप तलवार भेट की एवम पार्षद प्रकाश मेहरा ने रामस्वरूप लांबा का क्षेत्रवासियों से अभिनंदन किया जहां लाम्बा जी ने सभी क्षेत्रवासियों को धन्यवाद् दिया और विश्वास दिलाया कि वे अजमेर के विकास के लिए सदा तैयार रहेंगे और विकास में कोई कमी नही आने देंगे।
अभियन्ता नगर चौराहा, शनिमंदिर पर वीरेन्द्र वालिया ने क्षेत्रवासियों के साथ भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा को मालांए पहनाकर स्वागत किया।

मुमताज टायर वाले कि दुकान के बाहर रातिडांग में पाषर्द चन्द्रेश सांखला द्वारा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिये क्षेत्रवासियों से नुक्कड सभा का आयोजन किया जिसमें भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा को उपचुनाव में विजयी दिलाने का सकल्ंप किया।
नीलू फोटो स्टेट गोल चक्कर पर पूर्व पाषर्द भारती श्रीवास्तव ने नुक्कड सभा कर भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के पक्ष में मतदान कि क्षेत्रवासियों से अपील करी, डिग्गी चौक आर्यपुत्री स्कूल के बाहर भाजपा शहर महामंत्री व पाषर्द रमेश सोनी ने भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया। पडाव क्लॉक टावर होते हुए नगर निगम के बाहर भाजपा के वरिष्ठ पाषर्द भागीरथ जोशी व के.के. त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
रंजितमल जी लाढा के पास गंज में धर्मपाल जाटव व क्षेत्रवासियों ने भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया। लौगिंया चौक में पार्षद वन्दना नरवाल व भाजयुमो महामंत्री अनील नरवाल ने नुक्कड सभा कर भाजपा के पक्ष में क्षेत्रवासियों से मतदान करने कि अपील करी। मैमया चौक मे ंपाषर्द राजू साहू व क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। नागफणी चौराहा व संजय नगर चौराहा पर श्रीमती सुलोचना व पाषर्द कुन्दन वैषणव ने नुक्कड सभा कर स्वागत किया। कालीमाई मंदरि पर महेश शर्मा ने स्वागत किया। पंचोलि चौराहा पर पाषर्द ज्ञानचंद सारस्वत व क्षेत्रवासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। सिने वर्ल्ड पर पाषर्द महेन्द्र जैन मित्तल ने भाजपा प्रत्याशी का क्षेत्रवासियों के साथ स्वागत किया। भैरू चौक पंसद नगर कोटडा में धर्मराज गौतम व वहा के क्षेत्रवासियों द्वारा रामस्वरूप लाम्बा का स्वागत किया गया। रावत का बाडिया हथाई पर सोहन सिंह रावत द्वारा जनसभा करने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मेें मतदान करने का आहवान किया।कानाडी में शकंर सिंह रावत व मनोहर द्वारा क्ष्स्वागत किया गया। मुख्य गांव हाथीखेडा में शंकर सिंह रावत व मनोहर जी ने क्षेत्रवासियों के साथ भाजपा के प्रत्याशी को गुड से तोला ओर मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत के इसी क्रम में तलाई हाथीखेडा में भी भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया। चामुण्डा चौराहा पर शक्ति सिंह कच्छावा व महेन्द्र सिंह रावत व क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया।खरखेडी हताई (मुख्य गांव) में भंवर सिंह व हनुमान महराज ने क्षेत्रवासियों के साथ स्वागत किया। अजयपाल रोड बडी बस्ती तेजा चौक व छोटी बस्ती अजयसर में रोशन महराज व हनुमान महराज ने भाजपा प्रत्याशी का क्षेत्रवासियों के साथ स्वागत किया।काजीपुरा हथाई, गांधी चौक, रावत नगर, बोराज हथाई व कीर्तिनगर में महेन्द्र सिंह रावत व जयसिंह (मास्टर) व क्षेत्रवासियों ने भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया।

गुर्जर समाज ने दिया भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा को समर्थन
किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम खातोली में आज एक बैठक निंबार्क पीठ पाल पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रहम सिंह जी गुर्जर शंकर लाल कसाना का स्थापना एवं मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर जी की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमे रामस्वरूप लांबा के लिए चुनाव प्रचार में सदन द्वारा किए गए तथा देवनारायण मंदिर एवं वहां पर बाल पर कई समाज के लोगों द्वारा मापा एकत्रीकरण हुआ रहने वालों के अंदर सोनू हल्का सुखदेव सिंह गुर्जर श्रीमती संतोष देवी जगदीश गुर्जर गीत गुर्जर सोनू खटाना ने कहा कि भाजपा राज्य में हमारे गांव में विधानसभा के अंदर कई तरीके की सुविधाएं दी है हमें पानी की सुविधा दी है क्या मैं बिजली की सुविधा दी है हम यहां पर चुनाव के अंदर में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताएंगे खातोली के अंदर पटेल मंगल गुर्जर किशन जी गुर्जर अधिनियम के अंदर कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमें पदाधिकारियों से गांव में जो समुचित भवन बनवाया है तथा उंहें शत प्रतिशत मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करेंगे साथ साथ वहां के चौधरी साहब ने रमेश बाला जी ने कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि भाजपा के समय यही है विकास की आज तक कभी नहीं हुई है हम यहां पर जितने भी लोग हैं सब जने भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा को पूरे गांव में जाकर जल्दी भेजेंगे
प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी चंद्रशेखर जी पहुंचे पुष्कर
पुष्कर शहर मंडल भाजपा की ली बैठक

आज दिनांक 15 जनवरी 2018 को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री संगठन पुष्कर सायंकाल 7रू00 बजे मालियान मंदिर पहुंचे तथा पुष्कर शहर मंडल वह पुष्कर के मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारियों की एक बैठक ली बैठक में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत देहात अध्यक्ष प्रोफेसर बी पी सारस्वत व प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच व पुष्कर नगरपालिका चेयरमैन कमल पाठक ने बैठक मैं मौजूद रहे। प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर जी ने कहा की अपने समर्थक मतदाता की शत प्रतिशत वोटिंग करवानी है पता भूत अध्यक्ष व पन्ना प्रमुख को अपने वैचारिक कार्यकर्ता को संपर्क करके अपने पक्ष में मतदान करवाना है हमारी पार्टी के विचारों को जन जन तक फैलाना है तथा भारतीय जनता पार्टी केंद्र व राज्य में ऐसी पहली सरकारें हैं जिनकी योजनाओं का लाभ आम जन तक सीधे लाभार्थी के खाते तक पहुंच रहा है तथा उज्ज्वला योजना का लाभ भी गरीबों तक पहुंच रहा है तथा केंद्र व राज्य में पहले बाहर जनकल्याण वाली सरकारी है तथा गरीबों के हित में काम करने वाली तथा आम जन तक पहुंचकर उनके दुख दर्द में शामिल होने वाली सरकार हैं इस बैठक में मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी उपसभापति मुकेश कुमावत प्ज् संभाग प्रभारी डॉ अरविंद शर्मा प्ज् जिला संयोजक सर्वेश्वर शास्त्री युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि सर वाडिया अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष फिरोज खान महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी पाराशर खोडा गणेश मंडल महेंद्र सिंह रावत नगर मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जी यादव सराधना मंडल अध्यक्ष भोलाराम गुर्जर बुड्ढा पुषकर मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी वरिष्ठ नेता ईश्वर जी पाराशर ओम प्रकाश पाराशर पूर्व चेयरमैन सूरज नारायण पाराशर पार्षद शिवस्वरूप महर्षि अरुण वैष्णव विष्णु शर्मा वेद प्रकाश पाराशर महेश पाराशर मीना राजगुरु मंजू शर्मा नरेंद्र माली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

कल मंगलवार मसूदा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी करेंगे जनसम्पर्क।
कल चुनाव कार्यालय का उद्घाटन दिगम्बर जैन भवन, शिव बाजार बिजयनगर

कल मंगलवार 16 जनवरी को मसूदा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा सघन जनसम्पर्क करेंगे। विधानसभा प्रभारीमंत्री राजैन्द्र सिंह राठौड, श्री लक्ष्मीनारायण दवे (पूर्व केबिनेट मंत्री) एंव प्रदेश उपाध्यक्ष, स्थानीय विधायक सुशील कंवर पलाडा,जिला देहात अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत,वरिष्ठ भाजपा नेता भंवर सिंह पलाडा, चुनाव सहायक मोहनलाल वैदी रावला,जिला महामंत्री गणपत सिंह रावत, प्रदेश एससी मोर्चा ओमप्रकाश जेदिया,प्रधान नारायण सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिहं कानावत,जिला मंत्री कैलाश गुर्जर,उपप्रधान प्रहलाद शर्मा, जिला मंत्री मिठूलाल रांका,पूर्व जिला मंत्री संजीव भटेवडा व समस्त जिला परिषद सदस्य एंव समस्त पंचायत समिती सदस्य समस्त मण्डल के कार्यकारणी, पदाधिकरीगण व कार्यकारणी सदस्यगण, समस्त सरपंचगण व समस्त बूथ अध्यक्ष कार्यकर्तागण जनसम्पर्क मे मौजूद रहेगें।

जनसम्पर्क का समय व स्थान इस प्रकार रहेगा खरवा प्रातः 9.00 बजे, पीपलाज प्रातः 10.00 बजे, कानाखेडा प्रातः 11.00 बजे, नया गांव दोपहर 12.00 बजे, धोलादाता दोपहर 1.00 बजे, हरराजपुरा(बस्सी) दोपहर 2.00 बजे, मसूदा दोपहर 2.30 बजे, बेगलियावास दोपहर 3.30 बजे, शेरगढ सायं 04.00 बजे, लोडियाना सांय 04.45 बजे, दौलतपुरा सांय 5.30 बजे, सथाना पर सांय 6.15 बजे, बरल द्वितीय सांय 8.00 बजे, बाडी सांय 8.30 बजे, जालिया द्वितीय सांय 9.00 बजे रहेगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
लोकसभा उपचुनाव मीडिया प्रभारी
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
मो. 9829070059

error: Content is protected !!