551 किलो की माला से रावत सेना ने किया गृहमंत्री राजनाथसिंह का स्वागत

रावत समाज व क्षेत्र की 11 सूत्रीय प्रमुख मांगों का सौंपा ज्ञापन
Rawat sena (3)15 जनवरी, ब्यावर।
रावतसेना ने रविवार को महाराणा कुम्भा की 601वीं जयंति पर उनकी जन्मस्थली माल्यावास मदारिया में जयंति समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथसिंह को रावत सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत के नेतृत्व में सैंकडों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से मुलाकत की और 551 किलो की माला पहनाई, तलवार और स्मृतिचिन्ह भेटकर स्वागत किया। संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत ने रावत समाज और क्षेत्र से जुडी 11 सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर गृहमंत्री राजनाथसिंह को ज्ञापन सौंपा और रावत सेना के शहीद सम्मान समारोह, असहाय पीडितों की मदद के लिए एम्बुलेंस से पहले सेवा देने की बात कही तो राजनाथसिंह ने ज्ञापन को देख कर मुस्कुराते हुए रावतसेना केे समाज और देश हित के कार्यों को सराहनीय बताया और मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। समारोह में रावतसेना द्वारा 551 किलो की माला एक पिकअप गाडी में लोडकर समारोह स्थल पर रखना मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इससे पहले रावत सेना के सैंकडों कार्यकर्ता अजमेर, ब्यावर, जवाजा, भीम, पाली, मारवाड, जोजावर, राजमसंद आदि क्षेत्रों से एक साथ कामलीघ चौराहा पर एकत्रित होकर करीब सवा सौ वाहनों के काफिले के साथ रैली में सबसे आगे डीजे साउंड पर नाचते-गाते और झूमते हुए समारोह स्थल पर पहुंचे। प्रदेश प्रवक्ता हरिसिंह रावत ने बताया कि संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने महारणा कुम्भा जन्मस्थली के दर्शनलाभ प्राप्त कर उनको पुष्पांजली अर्पित की। इस दौरान रावत सेना मारवाड जैक्शन विधानसभा अध्यक्ष भंवरसिंह कारवाडा, अजमेर जिलाध्यक्ष राजकमलसिंह रावत,, प्रदेश महामंत्री वेदप्रकाशसिंह मसूदा, सुधीरसिंह भीम, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोरसिंह रावत, युवा सुखदेवसिंह रावत, अजमेर जिला उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश प्रभारी हरचंदसिंह राजौरिया, प्रेमसिंह जवाजा, भीम तहसील अध्यक्ष डूंगरसिंह भीम, मारवाड से हिरासिंह, डाउसिंह, नारायणसिंह, सूमेरसिंह, देवेन्द्रसिंह नारायणसिंह, तेजसिंह, रमेशसिंह, रतनसिंह, भीमसिंह, सोहनसिंह, राजेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह गोविन्दपुरा, भैरूसिंह मालिपुरा समेत सैंकडों कार्यकताओं शामिल थें।

प्रदेश प्रवक्ता-हरिसिंह रावत, मो 9414009085

error: Content is protected !!