अजमेर मंडल पर रोड मोबाइल मेडिकल वैन सेवा की शुरुआत

IMG-20180116-WA0056अजमेर रेल मंडल अपने कर्मचारिओं व अधिकारिओं व उनके परिजनों को शीघ्र व बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है इसी कड़ी में दिनांक 15. 1. 2018 को अजमेर चिकित्सा विभाग द्वारा रोड मोबाइल मेडिकल वैन सेवा का शुभारंभ किया गया । lयह मोबाइल वैन मारवाड़ में स्थित रहेगी व प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को यह मारवाड़ से चारभुजा स्टेशन तथा मंगलवार और शुक्रवार को मारवाड़ से रानी एवं बुधवार शनिवार को मारवाड़ से हरीपुर स्टेशन कवर करेगी। इसके साथ ही यह वैन बीच के सभी स्टेशन व कॉलोनियों को भी कवर करेगी। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर सी मीणा द्वारा इस ैन का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीणा एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ तथा आल इंडिया एस सी एस टी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने इस सेवा के शुभारम्भ पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया की इस मोबाइल वैन सेवा में चिकित्सक व फार्मेसिस्ट समुचित संसाधनों व सेवाओं के साथ उपलब्ध रहेंगे। इससे रेलवे के छोटे छोटे स्टेशनों एवं कॉलोनियों में रहने वाले रेलकर्मियों एवं उनके परिवार को उचित चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होगी। विदित हो कि पूरे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में इस तरह की रोड मोबाइल मेडिकल बैन सिर्फ अजमेर मंडल द्वारा संचालित की जा रही है कर्मचारी कल्याण एवं सेवाओं की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है ।

Ashok Kumar Chouhan,
Sr.Public Relations Inspector
Ajmer Division, North Western Railway.
Mobile 9001196972

error: Content is protected !!