हेमू कालाणी षहीद दिवस पर 20 व 21 को देषभक्ति कार्यक्रम

hemu kalaniअजमेर – 17 जनवरी- भारतीय सिन्धु सभा की ओर हेमू कालाणी के 76वें षहीद दिवस पर पूर्व संध्या 20 व 21 जनवरी को षहीद दिवस पर देष भक्ति आधारित कार्यक्रम होगें यह निर्णय अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी ने बताया कि हेमू कालाणी षहीद दिवस की पूर्व संध्या 20 जनवरी को सांय 5.30 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर हिंगलाज माता पूजन, देषभक्ति गीत व दीपदान का कार्यक्रम किया जायेगा जिसके लिये महेष सावलाणी व नारायण सोनी को जिम्मेदारी दी गई है। 21 जनवरी षहीद दिवस पर सुबह 9 बजे से डिग्गी चौक हेमू कालाणी चौक पर देषभक्ति गायन व श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें। जिसके लिये मनीष ग्वालाणी व कमलेष षर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि चन्द्रवरदाई नगर, अजयनगर, नाका मदार धोला भाटा सहित अलग अलग ईकाईयों की ओर से सिन्धी बाल संस्कार षिविर में तैयार हुये विद्यार्थियों को जोडकर उन्हीं कॉलोनियों में 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी, भगवान साधवाणी, घनष्याम भगत, जयकिषन हिरवाणी भगवान पुरसवाणी, रमेष वलीरामाणी, रोहित जेठाणी, ताराचन्द मोदियाणी ने भी विचार प्रकट किये।

(महेष टेकचंदाणी)
मो.9413691477

error: Content is protected !!