भारत विकास परिषद युवा शाखा करेगी मतदान के लिए जागरूक

bvp logoअजमेर 19 जनवरी भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर की कार्यकारिणी बैठक आज की गई बैठक में शाखा द्वारा आगामी माह में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई इसी क्रम में युवा शाखा सदस्य द्वारा मतदान के प्रति शहरवासियों को जागरुक करना मतदान के महत्व को समझाना, युवाओं और नव मतदाताओं की मध्य अपने वोट की ताकत को समझाना है । शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद समाज सेवा के विभिन्न प्रकलप समय समय पर करता रहता है और मतदान के लिए जागरूकता भी समाज सुधार की दिशा में एक श्रेष्ठ कार्य है ।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक संदीप गोयल ने बताया कि शाखा द्वारा विभिन्न प्रकार से यह कार्यक्रम किया जाएगा इसके अंतर्गत प्रतिष्ठानों पर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के पोस्टर यातायात के साधन ऑटो रिक्शा इत्यादि पर वोट की अपील प्रेषित की जाएगी साथ ही युवा मतदाताओं को वोट के लिए जागरुक करने हेतु महाविद्यालय में संपर्क, शाखा की महिला सदस्यों द्वारा ग्रहणीयों को मतदान के लिए प्रेरित के कार्यक्रम आगामी दिनों में शाखा द्वारा किए जाएंगे आज की बैठक में सचिव अनुज गर्ग ,जागरूकता कार्यक्रम संयोजक संदीप गोयल, उपाध्यक्ष रौनक सोगानी ,कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग ,विनय मंगल, विकास पालीवाल ,मोहित बंसल ,कुंजबिहारी बंसल संरक्षक अर्पिता गोयल, शाखा कि माहिला प्रमुख नीतू पालीवाल उपस्थित रहे।

संयोजक
संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!