निम्बार्कतीर्थ सलेमाबाद में निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर

mittal hospitalअजमेर, 20 जनवरी ( )। जगद्गुरु श्री निम्बार्काचार्यपीठाधीश्वर श्री श्यामशरणदेवाचार्य श्री श्रीजी महाराज के प्रथम पाटोत्सव के अवसर पर निम्बार्क अध्यात्म परिषद एवं मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में वसंत पंचमी 22 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक जगद्गुरु श्री निम्बार्काचार्यपीठ, निम्बार्कतीर्थ सलेमाबाद में निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा।
शिविर में मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ राहुल गुप्ता, डाॅ विवेक माथुर, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ वर्मा, कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रशांत शर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ रणवीरसिंह चैधरी अपनी निःशुल्क परामर्श सेवाएं देंगे।
शिविर संयोजक एवं निम्बार्काचार्यपीठ के मुख्य व्यवस्थापक माधव शरण जी ने बताया कि हृदय की बीमारियों से पीड़ित एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, दिल में छेद, हाथ-पैरों की खून की नसों में रूकावट आदि, बे्रस्ट कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, मुंह व गले का कैंसर, नसों की बीमारियों जैसे सिर या रीढ़ की हड्डी में चोट, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सियाटिका आदि से पीड़ित रोगी शिविर का लाभ उठा सकते हैं। गुर्दे से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित डायलिसिस पर चल रहे रोगी, इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हंै।
उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों की ईसीजी, ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की जाएंगी। रोगियों को पांच दिन की दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीकृत गंभीर बीमारियों से ग्रसित निर्धन रोगियों को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। इस शिविर में कोई भी जरूरतमंद रोगी निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श लाभ प्राप्त कर सकता है।

error: Content is protected !!