सीआरपीएफ में महिला प्रशिक्षुओं की दीक्षांत परेड

अजमेर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल केंद्र दो में शनिवार को 205 महिला प्रशिक्षुओं की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सेक्टर के आईजी एम एस राघव ने उन्हें बल और देश के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आरजीआर भटट्, एक के रामचरित्र सहित अजमेर के विशिष्ठ अधिकारी   सीआरपीएफ  के जवान मौजूद थे। सीआरपीएफ की 205 महिला प्रशिक्षुओं ने 46 सप्ताह के अथक परिश्रम के दौरान सभी तरह के हथियार चलाना, विभिन्न तरह की ड्रिल, जंगल कैम्प सहित बल का कुशल और अनुशासित सदस्य बनने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही तैराकी, कंम्प्यूटर, योगाभ्यास और स्लीदरिंग का भी विशेष्ठ प्रशिक्षण हासिल किया। इन सभी प्रशिक्षणार्थियों ने  सीआरपीएफ  गुडग़ांव में 73वीं वार्षिक परेड के दौरान राइफल डेमो का भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। पुलिस महानिरीक्षक एमएस राघव ने सभी नव प्रशिक्षित महिला प्रशिक्षुओं और उन्हें प्रशिक्षित करने वानले अधिकारी व कर्मचारीयों की सराहना की। उन्होंने बताया कि बुनियादी प्रशिक्षण के बाद बल का सदस्य बन जाने पर देश के प्रति जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। आपको देश के विभिन्न आतंकवाद, नकलवाद क्षेत्रों में शान्ति और सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए तैनात किया जायेगा, जहां आपकी प्रशिक्षण की परिक्षा होगी। राघव ने इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान बेस्ट ईन ड्रिल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली सिपाही सरिता देवी, बेस्ट शूटर कल्पना कुमारी, बेस्ट इनडोर दिप्ती मोनी सिन्हा, बेस्ट आउटडोर हिरूमनी दास, बेस्ट कम्पोसिनेट अपोइंटमेन्ट रोजनीश टोप्पो, ऑल राउंड बेस्ट सिपाही संजू बाला को सम्मानित किया गया।
error: Content is protected !!