राष्ट्रीय शाम-ए-गज़ल एवं पुस्तक विमोचन समारोह 17 को

अजमेर/कला एवं साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा आगामी 17 अगस्त 2019 को सांय 5ः30 बजे से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर स्थित राजीव गांधी सभागार में राष्ट्रीय शाम-ए-गज़ल एवं विमोचन समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर सुपरिचित गीतकार गोपाल गर्ग के नये गज़ल संग्रह ‘तू मिला जिस रोज‘ तथा जेएलएन अस्पताल के पूर्व अधीक्षक व गज़लकार डॉ ब्रिजेश माथुर के प्रथम गज़ल संग्रह ‘और निखर जाऊँगा‘ का विमोचन होगा। आयोजन में देशभर से कई नामचीन शायर भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती होंगे।
आयोजन समिति के डॉ अनन्त भटनागर और गिरीराज कृष्ण माथुर ने बताया कि नयी दिल्ली से दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक डॉ लक्ष्मीशंकर वाजपेयी व गीतकारा ममता किरण वाजपेयी, मुजफ्फरपुर बिहार से डॉ आरती कुमारी, नोएडा उत्तर प्रदेश से विज्ञानव्रत, सीकर से सलीम खां फरीद, आगरा से अशोक रावत और जयपुर से इकराम राजस्थानी व निरूपमा चतुर्वेदी अपने गीत और गज़लों से महफिल को रोशन करेंगे।

-उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
9829482601

error: Content is protected !!