मुनाफावसूली से सेंसेक्स 71 अंक फिसला, रुपया एक माह के निचले स्तर पर

sensexमुंबई। एशियाई बाजारों के मिश्रित रुझानों के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 71 अंकों की गिरावट देखी गई। उधर, डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर एक माह के निचले स्तर पर पहुंच गया।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.35 फीसद यानि 71.11 अंक गिरकर 20,051.21 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 183.28 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 0.42 फीसद यानि 25.40 अंक गिरकर 6,081.85 पर पहुंच गया।

ब्रोकरों के अनुसार मुनाफावसूली के चलते एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, मैटल, ऑटो, आईटी और रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

उधर, जापान का निक्कई 1.63 फीसद बढ़कर और हांगकांग का हेंगसेंग 0.82 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

उधर, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखी जा रही है। रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 54.95 पर पहुंच गया, जोकि पिछले एक माह के दौरान उसका निम्नतम स्तर है।

error: Content is protected !!