400 करोड़ के टैक्स चोरी के मामले पकड़े

fin-min-detects-rs-400-cr-custom-duty-tax-evasionनई दिल्ली। वित्त मंत्रलय ने जनवरी-मार्च के दौरान देश में करीब 400 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क और सर्विस टैक्स चोरी के मामले पकड़े हैं। राजस्व विभाग की दो एजेंसियों डीजीसीईआइ और डीआरआइ ने करीब 2,300 करोड़ रुपये के संदिग्ध बैंकिंग ट्रांजेक्शनों की विस्तृत जांच के दौरान टैक्स चोरी के इन मामलों की पहचान की।

दोनों एजेंसियों को संदिग्ध ट्रांजेक्शनों की यह सूचनाएं फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (एफआइयू) द्वारा भेजी गई थीं। डीजीसीईआइ ने इनमें से 50 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के मामले पकड़े और 28 करोड़ रुपये की वसूली की। जबकि डीआरआइ ने 350 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के मामले पकड़े।

यह दोनों एजेंसियां सरकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली छूट का दुरुपयोग करने और आयातित वस्तुओं के दाम कम दिखाकर उन पर टैक्स चोरी से जुड़े मामलों की पड़ताल करती है।

error: Content is protected !!